पैगम्बरे इस्लाम की योमे पैदाइश पर दुल्हन की तरह सजे इबादतगाह

- डीएम व एसपी ने शांति व्यवस्था के दिया जनता को धन्यवाद। 
- चप्पे चप्पे पर जुलूस की सुरक्षा में जुटा रहा पुलिस प्रशासन।



गुरसहायगंज (कन्नौज)। जुलूस-ए-मोहम्मदी के मौके पर जहां एक ओर पूरे दिन शान-ओ-शौकत व विभिन्न तरीकों के साथ अकीदतमंदों ने जुलूस जुलूस निकाले तो वही कमेटियों ने उनका जोरदार स्वागत कर उनकी हौसला अफजाई की। रंग बिरंगी लाइटों, गुब्बारों आदि से सुन्दर सजावट कर नगर की गलियों व सडकों को स्वागत गेट बनाकर नगर की गलियों, मुख्य मार्गो सहित इबादतगाहों को दुल्हन की तरह सजाया गया। जिसका दीदार करने के लिये देर रात तक हजारों अकीतदमंदों का तांता लगा रहा। डीएम व एसपी ने मौके पर पहुंचकर शांति व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और जनता को धन्यवाद दिया। 
रविवार को पैगम्बरे इस्लाम की यौमे पैदाइश बारह रवी-उल-अब्बल के अवसर पर नगर सहित आसपास के ग्रामों से जुलूस-ए-मोहम्मदी हजारों लोगो के लाव लश्कर के साथ तिराहा पहुंचा, जहां से शहर काजी हाफिज जुम्मन की अगुवाई में जीटी रोड, क्रासिंग फाटक, मुरादगंज, तिर्वा रोड, चकोर रोड, से होता हुआ देर शाम वापस तिराहा पहुंचा जहां जुलूस का खत्म शरीफ मुकम्मल हुआ। इस दौरान जुलूस में हजारों मुसलमान खुशी से लवरेज नारे तकवीर अल्लाह हो अकबर, नारे रिसालत या रसूल अल्लाह, गौस का दामन नही छोड़ेगे नारे जोशो खरोश के साथ बुलन्द फरमा रहे थे। वहीं जुलूस मे तमाम हाजी ऊँटो, गाड़ियों, बग्गियों पर बैठे नजर आये। इसके अलावा जहां जहां से जुलूस गुजरता लोग लंगर लुटाते व फूलों की जमकर बारिश करते। जबकि नगर के तिराहा स्थित जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज जुम्मन साहब ने ग्रामीण व नगर क्षेत्र से आये जुलूसोें के अगुवाकारोें सहित जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, समाजसेवी आसिफ जमाल खां पप्पी, युवा सपा नेता जुनैद सिददीकी, भाकिूय जिलाध्यक्ष शमीम सिददीकी, मझपुर्वा पूर्व प्रधान हारून सिददीकी सहित आदि का पकडी पहनाकर इस्तकबाल किया। नगर की गंगा जमुना तहजीब को बरकरार रखते हुये तमाम हिन्दू भी जुलूस मे शामिल हुये। इस मौके चेयरमैन धीरेन्द्र आर्य, समधन चेयरमैन प्रतिनिधि मुश्ताक अहमद भुटटू, पूर्व चेयरमैन सैयद अहमसुल्तान उर्फ सिब्बू, समाजसेवी आसिफ जमा खां, युवा व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष जुनैद सिददीकी, मुनीर कुरैशी, मुकीम खां, अनवार उर्फ अन्नू, महमूद खाॅ, अनवार खाॅ, बदरूल, नफीस उर्फ बल्ले, राशिद, अब्दुल सत्तार कुरैशी, मुकीम खंा, अतीक हुसैन सहित अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लमीन कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे। जबकि रामगंज की नूरी कमेटी, के सदर अनवार खां व वारसी कमेटी तिराहा, तिर्वा रोड एक मिनारा मस्जिद की नौजवान आजमी अंजुमन मुस्लिमीन कमेटी की ओर से भी जुलूस का इस्तकबाल किया गया। तो वही सुरक्षा व्यवस्था में नायब तहसीलदार सौरभ यादव, कोतवाल नागेन्द्र पाठक, उपनिरीक्षक अरूण यादव, विकास कुमार जैन भारी पुलिस के साथ तैनात रहे। 



डीएम व एसपी ने दी मुबारकबाद
गुरसहायगंज (कन्नौज)। यौमे पैदाइश बारह रवी-उल-अब्बल के मौके पर जिलाधिकारी रविन्द्र्र कुमार व पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने नगर के मुख्य तिराहे पर पहुंचकर जामा मस्जिद के पेश इमाम शहर काजी हाफिज जुम्मन से मुलाकात की और सभी को पर्व की मुबारकबाद दी। हाफिज जुम्मन ने फूलमालायें पहनाकर डीएम व एसपी का स्वागत किया। डीएम व एसपी ने अयोध्या मामले में फैसला आने के बाद व पर्व को लेकर शंाति व सदभावना कायम रखने पर स्थानीय लोगों को धन्यवाद दिया और गगा जमुनी तहजीब की जमकर प्रशंसा की। कोतवाल नागेन्द्र पाठक ने शांति व सुरक्षा का जायजा लेकर पूछताछ की। 



आकर्षक सजावट से गुलजार हुआ नगर
गुरसहायगंज (कन्नौज)। पैगम्बरे इस्लाम की पैदाइश की खुशी मे कमेटियों द्वारा नगर मे बनवाया गया ताजमहल व गुम्बदे खजरा आर्कषण का केन्द्र बना रहा। भारी सजावट के साथ कई इस्लामिक व ऐतिहासिक तुगरे बनाये गये। विशेष कारीगराें द्वारा तैयार किये गये तुगरे लोगो के  दिलों दिमाग पर इतने छाये कि लोग गुम्बदे खजरा व ताजमहल के खूबसूरत तुगरों को देखने के बाद कारीगराे  को ईनाम की बौछार कर रहे थे। वही इस बार जुलूस में ऊटों व घोडाें की कमी साफ नजर आई जिसके चलते तमाम नवाजी परहेजगार ऊटों व घोडाें बजाय ट्रैक्टरों  और रिक्सों पर सवार नजर आये।