मेट्रो का दोबारा शिलान्यास करके जनता को भ्रमित ना करें योगी सरकार: कवलजीत सिंह मानूं

 

कानपुर, समाजवादी युवा सिख मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मानू को आज किया गया हाउस अरेस्ट !

 मुख्यमंत्री के नगर आगमन पर ज्ञापन के दौरान कहा कि  आज कानपुर मेट्रो का शिलान्यास करने मुख्यमंत्री योगी  आदित्यनाथ कानपुर में उपस्थित हुए लेकिन कानपुर मेट्रो का शिलान्यास 4/10/2016 को तत्कालीन मुख्य मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी किया जा चुका है इसी के संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना जा रहे थे  उस समय के शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू  और कानपुर के सांसद मुरली मनोहर जोशी उपस्थित थे बार-बार एक ही काम का शिलान्यास करना कहां तक न्याय संगत है  ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री  को से मांग की गई कि कानपुर की सड़कों का बुरा हाल है जगह-जगह सड़कें गड्ढों में तब्दील हो चुकी है परंतु यहां का प्रशासन आपको उन रास्तों से नहीं लेकर जाता है  कानपुर में कूड़े के ढेर का अंबार लगा हुआ है डेंगू अपने पैर पसार चुका है कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है सरकारी अस्पताल में दवाओं के अभाव से गरीब जनता परेशान है सरकारी विभागों में बिना सुविधा शुल्क लिए कोई काम नहीं हो रहा है जनता नया बिजली कनेक्शन लेने के लिए दर-दर भटक  रही है परंतु वास्तविक स्थिति का ज्ञान आपको नहीं करवाया जाता है अतः आपसे निवेदन है कि एक ही काम का बार बार शिलान्यास करने से अच्छा है कि गरीब  जनता का दुख तकलीफ दूर करने में ध्यान दें! ज्ञापन के दौरान जसपाल सिंह अमर , ठाकुर वीर सिंह अजीत सिंह महेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे!