महामहिम के तय कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर केम्प कार्यालय सभागार में मीटिंग 
कानपुर । आगामी 30 नवंबर को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कानपुर शहर आ रहे हैं। जहां उन्हें कई कार्यक्रमो में हिस्सा लेना है। शहर में महामहिम के तय कार्यक्रमो की तैयारियों को लेकर बुधवार को मण्डलायुक्त डॉ सुधीर एम बोबडे की अध्यक्षता में केम्प कार्यालय सभागार में आलाधिकारियो के साथ महत्वपूर्ण बैठक करते हुए कार्यक्रमो की तैयारियों की रूपरेखा तैयार की जहां उन्होंने राष्ट्रपति के आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थलों तक की तैयारियों का किस तरीके से ड्यूटिया लगानी है और क्या सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम है जिसको लेकर आला अधिकारियों को निर्देशित भी किया ।

मंडलायुक्त ने बताया कि 30 नवंबर को महामहिम रामनाथ कोविंद कानपुर आ रहे हैं जहां पर वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे जिसको लेकर उन्होंने उनके कार्यक्रम स्थलों के रूट मैप की सभी तैयारियो को पूर्ण करने के लिए आआधिकारियो को निर्देशित किया। मण्डलायुक्त ने कार्यक्रम स्थल पर होने वाली सभी समुचित व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए खास इंतजाम करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। एयरपोर्ट से लेकर सड़क मार्गों के संबंध में खास निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था हर सूरत में व्यवस्थित हो। आवश्यक मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाई जाए जिससे यातायात में कोई समस्या न हो। वही राष्ट्रपति की फ्लीट के लिए वाहनों की समुचित व्यवस्था कराए जाने और ठहरने के लिए कक्षों की व्यवस्थाओं के लिए आरटीओ व संबंधित अधिकारी को दिए। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सबसे पहले पीएसआईटी पहुंचेंगे जिसके बाद वह कानपुर यूनिवर्सिटी में होने वाले पूर्व छात्र सम्मेलन कार्यक्रम में करेंगे और फिर अन्य कार्यक्रमो में शिरकत करेंगे।