मासूम की जान लेकर चचेरे भाई ने लिया अपमान का बदला 

- 10 दिनों पूर्व हुयी हत्या का खुलासा, हत्यारे गिरफ्तार


पत्रकारों से बातचीत करते एसपी प्रशांत वर्मा।  


 


फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के बाबूपुर में दस दिन पूर्व 3 वर्षीय मासूम की अपहरण के बाद हत्या की घटना का अनावरण करते हुए पुलिस ने मासूम की हत्या में मृतक के चेचेरे भाई को गिरफ्तार कर घटना का पटाक्षेप कर दिया। पकड़े गये दोनों हत्यारों को पुलिस ने जेल भेज दिया। 
बुधवार को पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में एसपी प्रशांत वर्मा ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि घटना का खुलासा करने के लिये क्षेत्राधिकारी अभिषेक तिवारी की अगुवाई में कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम को लगाया गया था। मृतक की हत्या में परिवार के लोगो के शामिल होने की संभावना व्यक्त करते हुए जांच शुरू की गयीं तो कड़ियों को मिलाते हुए पुलिस ने अभियुक्ततो की शिनाख्त कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। बताते चले कि 26 अक्टूबर को तहसील के ग्राम बाबूपुर निवासी राजेश पासवान का तीन वर्षीय पुत्र सूर्या अचानक गायब हो गया था परिजनों द्वारा पुत्र की काफी खोजबीन की गयी। न मिलने पर परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जिस पर तत्काल हरकत में आयी पुलिस ने मासूम के अपहरण का मुकदमा दर्ज करते हुए तलाश में जुट गई। तभी पुलिस को आम के बाग में बच्चे के घायल अवस्था पड़े होने की सूचना मिली। पुलिस के साथ पहुंचे परिजनों ने घायल अवस्था मे सूर्या को इलाज के लिये कानपुर ले जा रहे थे जहाँ रास्ते मे मासूम की सांस थम गई। मृतक मासूम के सीने में सरिया घोप कर बुरी तरह घायल करने के बाद मरा हुआ समझ कर आम के बाग में फेंक दिया गया था। हत्या में नजदीकी व परिवार के लोगो के शामिल होने के बिंदु पर पुलिस ने जांच शुरू की। जिसमे चेचेरे भाई कल्लू पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की जिस पर अभियुक्त कल्लू पासवान ने बताया कि चाचा राजेश पासवान ने शराब पीने के कारण उसे जमकर डांटा व अपमान किया था। तब से वह चाचा से रंजिश रखने लगा था और अपमान का बदला लेने के लिये साथी राहुल कंजड़ पुत्र बाबू लाल के साथ मिलकर सूर्या का अपहरण कर उसे आम के बाग में ले गया। जहाँ उसके सीने में सरिया घोंप कर मारा हुआ समझ कर फेंक कर भाग निकला। एसपी प्रशांत वर्मा ने बताया कि अभियुक्तो की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त की गयी सरिया बरामद करते हुए दोनों अभियुक्तो को न्यायलय भेजा गया। जहाँ से दोनों को जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में इंस्पेक्टर नन्दलाल, एसआई सत्यपाल सिंह, एचसी चन्द्रशेखर पटेल व आरक्षी राहुल आदि शामिल रहे।