मांग पूरी नहीं तो 30 दिसंबर को मुख्यमंत्री आवास पर प्रदर्शन करेगी राष्ट्रीय विकलांग पार्टी

कानपुर।  राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने दिव्यागो का आरक्षण कोटा पूरा करने की मांग को लेकर जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी  अखिलेश वाजपेई को मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन  सौंपा। चेतावनी दी गई कि मांग पूरी न हुई तो 3 दिसम्बर को विश्व विकलांग दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश व्यापी प्रदर्शन किया जाएगा। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनो को नौकरी रोजगार समाजिक सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी देने के लिए समाजिक समानता कानून बनाने में विफल है। विश्व विकलांग दिवस पर पुरानी घिसी पिटी योजनाओं का प्रचार प्रसार कर वाहबाही लूटने का प्रयास किया जाता है। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सरकार दिव्यांगजनो का हित चाहती है तो दिव्यांगजनो के लिए समाजिक समानता कानून बना कर नौकरी रोजगार समाजिक सुरक्षा की सौ फीसदी गारन्टी दे। आज के ज्ञापन पर कार्यवाही नहीं होती है तो पार्टी प्रदेश व्यापी आंदोलन के लिए विवस है। जिला महासचिव राहुल कुमार ने कहा कि सरकार ने पीछले वर्ष विश्व विकलांग दिवस पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के पदाधिकारियों से वार्ता कर पेंशन दो हजार रुपए महीना करने का आश्वासन दिया था लेकिन मुख्यमंत्री ने अपना वादा पूरा नहीं किया। प्रर्दशन में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, राहुल कुमार,अरविन्द सिंह, बंगाली शर्मा, दिलिप कुमार,पवन राने, इसरार अहमद, जौहर अली, अब्दुल रऊफ आदि शामिल थे।