कुर्मिक्षत्रिय महासभा ने धूमधाम से मनाई 144वीं पटेल जयन्ती

सरदार पटेल की नीतियों से भारत बना शक्तिशाली समद्ध राष्ट्र



कानपुर। भारत रत्न लौहपुरूष सरदार पटेल की 144वीं जयन्ती के अवसर पर अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर के जिलाध्यक्ष डा0 अनिल कटियार के नेतृत्व में पटेल चौक बर्रा स्थित प्रतिमा पर भव्य माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर संजय कटियार, राजेन्द्र कटियार “पारस", रामआसरे कटियार “सागर', पार्षद जितेन्द्र सचान, प्रदीप कटियार, राजेन्द्र सिंह विद्यार्थी, रामराज पटेल, पवन कुमार वर्मा आदि मौजूद रहेइसके पश्चात् महासभा की सनिगवां श्याम नगर इकाई द्वारा आयोजित जयंती समारोह एवं विचार गोष्ठी नरेन्द्र नाथ उमराव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि मेजर योगेन्द्र सिंह कटियार थेउन्होंने कहा कि सरदार पटेल की नीतियों से ही भारत एक अखण्ड शक्तिशाली एवं समृद्ध राष्ट्र बना, नई युवा पीढ़ी को उनके आदर्शों पर चलना चाहिये । गोष्ठी को मण्डल अध्यक्ष कैलाश उमराव, जिलाध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार, हरिकिशोर उत्तम, जयनारायण कटियार, आचार्य छेदालाल शास्त्री, शिवगोविन्द वर्मा, पूनम पटेल, प्रीती पटेल आदि ने सम्बोधित किया। संचालन डॉ0 कुलदीप गंगवार ने किया।


इसी क्रम में सरदार पटेल सेवा संस्थान (पटेल धर्मशाला) यशोदा नगर बाईपास रोड पर जयन्ती समारोह वरिष्ठ समाजसेवी श्री मुन्नीलाल वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआयहां पर वक्ताओं ने सरदार पटेल के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका त्यागपूर्ण जीवन, कर्तव्यनिष्ठा, स्वाभिमान एवं दृढ़ निश्चय का फार्मूला आज के वक्त की जरूरत है। जिसे अपनाकर भारत की तस्वीर बदली जा सकती है। सरदार पटेल विद्यालय की छात्राओं ने भी अपने ओजस्वी विचार रखेइस मौके पर सर्वश्री हीरालाल वर्मा, चौ0 शैलेन्द्र पटेल, डॉ0 अनिल कटियार, महामंत्री आर0बी0 कटियार, बृजेश वर्मा आदि ने सम्बोधित किया।