कानपुर। आल इण्डिया गरीब नवाज़ काउन्सिल ने गद्दियाना में काउन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो. हाशिम अशरफी इमाम ईद गाह गद्दियाना की कायादत में 16 नवम्बर को नार्वे (यूरोप) के जुनूबी शहर स्टैंड सैंड में कुरान पाक जलाने की ज़लील हरकत के विरुद्ध बाजुओं में काली पट्टी बांधकर ज़ोरदार एहतिजाज किया और सख्त गम व गुस्से का इज़हार किया।
इस अवसर पर मौलाना अशरफी ने नार्वे हुकूमत वहां की इन्तिज़मिया पुलिस की पुरजोर मज़म्मत (विरोध) की और इस वाकिये को रोकने वाले मुस्लिम नौ जवान उमर इल्यास की जुर्रत व बहादुरी की तारीफ़ की और उस की रिहाई के लिए दुआ की और कहा कि कुरान पाक की बे हुरमती का वाकिया बहुत ही अफ़सोस नाक है इस से पूरी दुनिया के मुसलमानों के दिलों को ठेस पहुंची है। यूनाइटेड नेशन को इस किस्म के वाकिआत पर सख्त नोटिस लेकर इंटर नेशनल अदालत में मुक़द्दमा चला कर फाँसी की सजा देना चाहिए ताकि इस तरह के ज़लील लोग होश में आयें और किसी भी धार्मिक किताब की तौहीन से बाज़ रहे एहतिजाज करने वालों में भारी तादाद में लोगों ने शिरकत की।