क्षेत्रीय जनता ने मनाया पार्षद मुसरलीन खा भोलू का जन्मदिन

 

कानपुर, कर्नलगंज वाड 110 के पार्षद  मुसरलीन खा भोलू के जन्मदिन के अवसर पर 

क्षेत्रीय जनता ने मनाया !  क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि जनता की समस्याओं का समाधान पानी बिजली गंदगी की समस्याओं से क्षेत्रवासी परेशान जिसका निवारण क्षेत्रीय पार्षद द्वारा किया जा रहा है जिसमें जनता सुकून की सांस ले रही! पाइपलाइन इतनी जर्जर थी कि सिविल लाइन का पानी पाइप लाइन से मिलकर घरों में सप्लाई हो रहा था जिससे भिन्न भिन्न प्रकार की बीमारियां उत्पन्न हो रही थी ऐसा लगता था कि लगता था जैसे घर ही अस्पताल बन गया  हो। चुनाव के बाद परिवर्तन हुआ पार्षद बदले अलग-अलग वार्डो में विकास का कार्य शुरू हुआ कहीं अधिकारी रोड़ा बने तो कहीं कर्मचारी लेकिन इन सब बातों का केवल मतलब एक है जनता की समस्या का समाधान कहां हुआ गौरतलब बात यह है कि इस समय मौजूदा हालत में जनता का रहबर वार्ड 110 का पार्षद मुरसलीन खान उर्फ भोलू ही नजर आ रहे हैं। जनता की राय पूछने पर पता चला कि 10 वर्षों  का विकास कुछ ही महीनों में हो गया आजादी के बाद विकास हुआ था उतना विकास केवल 2 वर्षों से कम समय में हुआ जनता जब अपने प्रतिनिधि को चाह लेती है तो प्रतिनिधि को भी लगता है कि जनता के लिए अच्छे से अच्छा कार्य करें। कर्नलगंज मीना मंन शिवाले से लेकर अराफात हाउस तक खुदी हुई रोड को आरसीसी बनवाने का कार्य चल रहा है! आए दिन पानी की टंकी की सप्लाई वार्ड 110 में नहीं पहुंच पाती थी ट्रीटमेंट प्लान को ठीक करवाने का कार्य किया अब गली-गली सप्लाई जा रही है जनता को राहत है, पानी की समस्या क्षेत्र में ना हो इस समस्या से जनता को निजात दिलाने के लिए कई समर सेबल द्वारा टंकिया पानी की लगवाई गई, आए दिन बिजली की समस्याओं से जूज रही जनता को राहत दिलाने के लिए बिजली के कैंप लगवा कर मीटर लगवाने का कार्य किया।  बिजली की समस्या, पानी की समस्या उससे बड़ी समस्या जब वर्षा ऋतु में गलियों में पानी भर जाता था घरों में पानी भर जाता था लोगों का जीना मुहाल था अब इन सब समस्याओं से निजात मिल चुकी है! आए दिन खुद ही सड़कें उड़ती हुई धूल लोगों को तरह-तरह की बीमारियां हो रही थी जिस से निजात मिली है! पानी की समस्या तो इतनी ज्यादा थी क्योंकि क्षेत्र में हैंडपंप सूख चुके हैं पानी डब्बे में भर भर के लाना पड़ता था पार्षद के कार्यों से संतुष्ट हूं पाइपलाइन गलियों में आ जाने से अब पानी घर पर आता है! पार्षद  ने कहा कि मेरे विकास कार्यों में सहयोग विधायक इरफान सोलंकी का है जिस प्रकार दिए के बिना बाती अधूरी है उसी प्रकार के बिना विधायक के पार्षद अधूरा है विधायक का तहे दिल से मैं धन्यवाद करता हूं!

इस अवसर पर जामी मोइनुद्दीन, हसीन मोटरसाइकिल,अज़हर लकड़ी, जावेद चिकना, शादाब तहसीन, जलील पहलवान, कलीम अंसारी,कारी कमाल फुरकनी,वसीम इदरीसी, मो0नबी,अदनान बरसाती,रियाजत कादरी,फैज़ान,नौशाद आदि लोग रहे।