कारागार राज्यमंत्री ने दंगल का किया शुभारम्भ 


                             पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती शुरू कराते राज्यमंत्री जैकी।  
फतेहपुर। खजुहा विकास खण्ड की ग्राम पंचायत महाखेड़ा (कुण्डार) में शुक्रवार को विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न जनपदों के नामी-गिरामी पहलवानों ने अपने-अपने दांव-पेंच दिखाये। दंगल देखने वालों की जमकर भीड़ उमड़ी। पहलवानों के दांव-पेंच देखकर उपस्थित लोगों ने जमकर वाहवाही की। विजेता पहलवान को 5100 रूपये का नकद पुरस्कार से नवाजा गया। 
महाखेड़ा (कुण्डार) ग्राम में गिरजाशंकर शिवहरे की ओर से विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कारागार राज्यमंत्री जय कुमार सिंह जैकी ने शिरकत की। सर्वप्रथम राज्यमंत्री का आयोजकों ने फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात राज्यमंत्री ने दंगल का शुभारम्भ किया। उन्होने पहलवानों का हाथ मिलवाकर पहली कुश्ती की शुरूआत करायी। दंगल देखने के लिए गांव के अलावा आस-पास की अन्य ग्राम पंचायतों के बड़ी संख्या में लोग उमड़े। दंगल में दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, कानपुर, बनारस, गोरखपुर, अयोध्या, कन्नौज, बांदा, महोबा व फतेहपुर के पहलवानों ने शिरकत की। पहलवानों की अलग-अलग कुश्ती करायी गयी। फाइनल कुश्ती में विजेता पहलवान को 5100 रूपये का नकद पुरस्कार देकर नवाजा गया। अतिथि समेत आये हुए गणमान्य लोगों का प्रधान ज्ञान सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर डा0 नरेन्द्र गौतम, राजू सिंह, सुरेश पटेल, जितेन्द्र कुमार शिवहरे, मुन्ना सिंह भदौरिया, यदुवेन्द्र सिंह, बृजेन्द्र कछवाह, रमेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।