कानपुर मेट्रो रेल के निर्माण कार्य का उद्घाटन मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा सम्पन्न 

● पिछली सरकारों में  (15 वर्षों में )कानपुर की उपेक्षा की गई

● प्रथम चरण में लगभग 9 KM लम्बी मेट्रो लाइन का निर्माण, रु. 2000 करोड़ में होगा


   

कानपुर नगर15 नवंबर 2019

आज कानपुर स्थित IIT गेट के सामने मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ ने केंद्रीय मंन्त्री मा0श्री हरदीप सिंह पुरी के साथ कानपुर मेट्रो रेल के निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल फोड़ कर विध-विधान से किया।  

इस अवसर पर आयोजित एक जन सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पूर्व सरकारों में बिना DIPR, बिना प्रोजेक्ट स्वीकृत के  शिलान्यास की परम्परा थी। अब समस्त औपचारिकताओं की पूर्ति कर शिलान्यास के समय ही तय समय सीमा में उद्घाटन की तिथि निर्धारित कर दी जाती है। उन्होंने आगे कहा कि कानपुर के प्रथम चरण के मेट्रो का कार्य 30 नवंबर 2021 तक पूर्ण होना है। कानपुर के लोगो के लिए मेट्रो मील का पत्थर साबित होगी। 

श्री योगी ने कहा कि जनता के प्रति सरकार पूर्णतः प्रति बद्ध है ।एक -एक पाई को सोच समझ कर खर्च करने पर निगाह रखी जाती है। इसी क्रम में वर्ष 2016 में बिना जमीन अधिग्रहीत किये ,पूर्वांचल एक्सप्रेस- वे की निविदा को निरस्त करके नवीन निविदा आमंत्रित करने से लगभग रु0 3000 करोड़ कम में टेंडर हुए। अगले 02 माहमें बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि 1947 से 1917 तक प्रदेश में मात्र 02 शहरों से हवाई सेवा उपलब्ध थी। मात्र पौने तीन वर्ष में 07 शहर इस सेवा से जुड़ चुके है, 11 अन्य शहरों का कार्य प्रगति पर है।


श्री योगी ने कहा कि पिछली सरकार ने एक भी व्यक्ति को प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ नही दिया था। आज 27 लाख लोगों को बिना भेद-भाव के इसका लाभ दिया जा चुका है।

केंद्रीय आवासन और  शहरी कार्य राज्य मंत्री(स्व0 प्रभार) मा0 श्री हरदीप सिंह पूरी ने कहा कि  आज उत्तर प्रदेश में 85 KM से अधिक मेट्रो लाइन operational है। इस सरकार ने हवा/कागज पर कार्य  करने की संस्कृति को त्यागा है।

इस अवसर पर मा0 मंन्त्री श्री सतीश महाना, श्री नंद गोपाल नंदी,श्रीमती कमला रानी वरुण, श्रीमती नीलमा कटियार ,श्री अरजीत सिंह पाल ,मेयर श्रीमती प्रमिला पांडेय ,दोनों मा0 सांसद गण ,समस्त मा0 विधायक गण , केंद्र सरकार से आये अदिकारी श्री दुर्गा शंकर मिश्र ,श्री दीपक कुमार, मंडलायुक्त श्री सुधीर एम बोबड़े सहित वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी व गण मान्य लोग उपस्थित थे।