कानपुर में अधिवक्ता व पुलिस में बीच सड़क टकराव, सिपाही का फटा सिर
मारपीट देख मौके से निकल रहीं राज्यमंत्री ने थाना पुलिस को दी मामले की सूचना 
गश्त के दौरान पुलिस कार के अधिवक्ता की गाड़ी टकराने पर नौबत मारपीट तक पहुंची
   

कानपुर । जिले में एक बार फिर पुलिस अधिवक्ताओं के बीच वाहन टकराने पर नौबत मारपीट तक जा पहुंची। राज्यमंत्री की सूचना पर पहुंची कल्याणपुर थाना पुलिस ने पहुंचकर बीचबचाव करते हुए दोनों ओर से घायल सिपाही व अधिवक्ता को इलाज के लिए भर्ती कराया। मारपीट में एक सिपाही को काफी चोटें आई हैं। मामले में क्षेत्राधिकारी ने सीसीटीवी फुटैज को कब्जे में लेकर जांच कर कार्रवाई की बात कही है। 
कल्याणपुर थाना में तैनात पुलिस रविवार की अर्धरात्रि गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुराना शिवली रोड मोड़ पर इंडिका मोबाइल 112 कार सवार सिपाही सुनील कुमार और शमीम की गाड़ी सामने आ रही कार सवार नई शिवली रोड निवासी अधिवक्ता प्रतीश मिश्रा से टकरा गई। टक्कर लगने पर पुलिस अधिवक्ता को चोटें तो नहीं आए लेकिन दोनों तरफ से आरोप व प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गये। इस बीच अधिवक्ताओं ने अपने साथियों को बुला लिया और दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। सूचना मिलते ही पीआरवी यों की पिटाई शुरु कर दी। सूचना मिलते ही पीआरवी (पुलिस रेस्पांस व्हीकल) के पुलिस कर्मी भी मौके पर पहुंच गये। जिसके बाद सिपाहियों व अधिवक्ता पक्ष में मारपीट शुरु हो गई। दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे चले और सिपाही सुनील कुमार का सिर फट गया। 
इस बीच मौके से गुजर रहा उच्च शिक्षा राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने मामला देख पुलिस को जानकारी दी। मंत्री की सूचना पर तुरंत कल्याणपुर थाना पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। सोमवार को क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सिपाही व अधिवक्ताओं के बीच गाड़ियां टकराने पर मारपीट को गई थी। प्रकरण में दोनों पक्षों में चोटें आई हैं। घटना के दौरान मौके पर एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में फुटैज आई हैं जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है। फिलहाल मामले में वाहनों को थाने में खड़ा करवाते हुए प्रकरण की जांच कर विधिक कार्रवाई की जाएगी।