जी0एन0के0 स्कूल का फ्यूजन बैड रहा आकर्षण का केन्द्र

 

कानपुर,डां0 श्याम जी मेहरोत्रा की सोलहवीं पावन स्मृति में जी एन के इन्टर कालेज में आज प्रयास - 2019 का सांस्कृतिक समारोह मनाया गया। जिसमें जी एन के इन्टर कालेज, विधा मंदिर व शिशु मंदिर के छात्र व छात्राओं ने शिरकत किया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में आये विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने मां सरस्वती व डां0श्याम जी मेहरोत्रा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया।  उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चों का सम्पूर्ण विकास करना चाहिए। बच्चों को पढाई के साथ साथ खेलकूद पर भी ध्यान देना चाहिए। छात्रों के पढ़ने में रूचि रखने एंव परिस्थिति के साथ ढालने की शिक्षा दी। पढ़ाई के साथ साथ शारीरिक शिक्षा पर बल देते हुए सर्वांगीण विकास हो सके। विशिष्ट अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक के के गुप्ता ने कहा कि बच्चों मे आगे बढ़ने की लगन मिलती है। कार्यक्रम की शुरुआत आकेस्टा पर गणेश वंदना हुई। जी एन के स्कूल का फ्यूजन बैड आकर्षण का केंद्र बिंदु रहा। विभिन्ना में एकता मिले सुर मेरा तुमारा प्रस्तुति किया। सरस्वती शिशु मंदिर के बच्चों ने आंचलिक नृत्य, गरबा व दुर्गा स्तुति को खूब सराहा गया। कानपुर के गंगा महोत्सव पर आधारित  होली गीत विधालय के सोमिल झा, देवांश, मंजीत व हर्षित ने नृत्य प्रस्तुति किया। पुलवामा में शहीद हुये सैनिको को विधालय के आलेख, उत्कृष्ट, मुस्कान व मनसोनकर ने भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर आये अतिथियों को ताली बजाने पर मजबूर किया। भारतीय कथक व भरत नाट्यम  जी एन के इंटर कॉलेज के छात्र आर्दश, भरत चौरसिया, उदय थापा ने आकर्षण नृत्य प्रस्तुत को काफी सराहा गया। भारतीय वीर योद्धा महाराणा प्रताप पर आधारित नाटक विधालय के छात्र अंकुश, सिद्धार्थ, आदित्य, अंकुश व प्रियांशु की प्रस्तुति को काफ़ी सराहा गया। अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर आये।

मिशन चन्द्रयान, सुर संगम आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया। विधालय की प्रगति आख्या प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने प्रस्तुत किया। मंच का संचालन रिचा जायसवाल  ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मूल चंद सेठ ने किया। मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न सुरेंद्र कंकड़ व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिह्न प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने दिया। विधालय के प्रधानाचार्य अवधेश कटियार, एम डी द्विवेदी व सुधा सिंह ने आये आचार्य को साधुवाद किया। जिनके प्रयास से विधालय लगातार सफलता की ऊंचाई पर पहुंच रहा है। अन्त में कार्यक्रम का संमापन अंजू मेहरोत्रा ने राष्ट्रगान से किया। इस समारोह में मुख्य रूप से परीक्षित मेहरोत्रा, शशि मेहरोत्रा, अवधेश कटियार, एम डी द्विवेदी, दीप शिखा चौहान, वीरेंद्र सिंह यादव, श्री नारायण मिश्रा, अजय मिश्रा, अशोक शुक्ला, राजीव शुक्ला, टिकल बाबू, दिलीप कुमार मिश्रा, भगवत जोशी, विनय द्विवेदी, आर सी मिश्रा, दिलीप कुमार, राजेन्द्र पाल,  कुसुम मेहरोत्रा, आदि शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने विशेष सहयोग प्रदान किया।