जशोदा बेन ने तपस्वी सेवा रथ व गोबर धन परियोजना का किया उद्घाटन

- समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने वाले दो सैकड़ा से अधिक सम्मानित



जशोदा बेन को बुके देकर सम्मानित करते समाजसेवी अशोक तपस्वी। 


फतेहपुर। तपस्वी सेवा रथ एवं गोबर धन परियोजना एवं बैंक्वेट हाल का मुख्य अतिथि जशोदा बेन द्वारा फीता कातकर उद्घाटन किया गया। शनिवार को शहर के तपस्वी नगर स्थित तपस्वी सेवा रथ एव गोबर धन परियोजना व बैंक्वेट हाल हाल का उद्घाटन व उत्तर प्रदेश मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन व दीन दयाल सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष सिंह राजपूत द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। वही समाजसेवा के क्षेत्र मे उत्कर्ष कार्य करने वाले समाजसेवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम आयोजक अशोक तपस्वी व धर्मेंद्र सिंह जनसेवक द्वारा मुख्य अतिथि जशोदा बेन को गोबर से बने उत्पादों की जानकारी देने के साथ ही गोबर धन परियोजना से अवगत कराते हुए इससे रोजगार से जोड़ने की योजना की जानकारी दी। आयोजक समाजसेवी अशोक तपस्वी व संयोजक दीनदयाल सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह जनसेवक द्वारा मुख्य अतिथियों को गोबर धन से बने उत्पाद व बुके देकर सम्मानित किया गया। प्रधाननंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा तपस्वी नगर स्थित कार्यक्रम स्थल पर कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किये गये थे। कार्यक्रम में समाजसेवा, शिक्षा के क्षेत्र में, चिकित्सकों, साहित्यकारों, पत्रकारों, महिला अधिकार को लेकर कार्य करने वाली महिलाओं, विकलांगो, बाल एव कल्याण की दिशा में कार्य करने वाले एनजीओ संचालको को मुख्य अतिथि जशोदा बेन द्वारा स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मनित करते हुए कार्यो को जमकर सराहना की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जशोदा बेन ने कहा कि समाजसेवा से बढ़कर कोई धर्म नही होता है। सभी वर्ग के लोगो को एक साथ मिलकर समाज के गरीब कमजोर लाचारो की मदद को आगे बढ़कर आना चाहिये। उन्होंने जनपद के समाजसेवियों की जमकर सराहना की। सम्मानित होने वालों में रवि प्रकाश दुबे, राज्य पुरस्कार से सम्मानित शिक्षिका आसिया फारूकी, धीरज बाल्मीकि, माधुरी साहू, लक्ष्मण अवार्डी खिलाड़ी रविकांत मिश्रा, डॉ अनुराग श्रीवास्तव, साहित्यकार जफर इकबाल, शिवशरण बंधु, मलिन बस्तियों के बच्चों को निशुल्क पढ़ाने वाले शिक्षक आचार्य राम नारायण, फरहत अली सिद्दीकी, नमिता सिंह समेत दो सैकड़ा से अधिक लोगो को सम्मानित किया गया। इस मौके पर किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चैहान, महेश चंद्र साहू, डॉ पूजा सिंह, मंजू सिंह तपस्वी, पृथ्वीराज सिंह तपस्वी, ब्लाक प्रमुख अनीता साहू, राजू साहू, मोहिनी साहू, स्मिता सिंह, कोटेश्वर शुक्ला आदि रहे।