इंडिया बनाम नेपाल क्रिकेट टीम का 3 दिसंबर को शहर में होगा मैच 





कानपुर। काकादेव स्थित पकवान रेस्टोरेंट में स्पोर्ट टूरिज्म इंडिया और सपोर्ट फाउंडेशन द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें स्पोर्ट टूरिज्म इंडिया के चेयरमैन विजय सिंह मर्तोलिया ने बताया कि आगामी 3 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर शहर में पहली बार इंडिया बनाम नेपाल की ज्वाइंट क्रिकेट टीम द्वारा तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वनडे मैच कराया जा रहा है। 2 दिसंबर को पहला वनडे और 3 दिसंबर को दूसरा वन डे पालिका स्टेडियम ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क में खेला जायेगा जबकि 4 को फाइनल मैच ग्रीनपार्क स्टेडियम में होगा। मैच देखने व खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिये भारत और नेपाल के सैकड़ों क्रिकेट प्रेमी शहर आ रहे हैं। सपोर्ट फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष व स्पोर्ट टूरिज्म इंडिया की प्रेसीडेंट ज्योति शुक्ला ने बताया कि शहर के विभिन्न स्कूलों, कालेजों में बच्चों को मैच के पास निशुल्क दिये गये हैं। आप लोगो ने बताया कि दोनों ही टीमें दो दिन पहले शहर आ जायेंगी। प्रेसवार्ता में नेशनल कोआर्डिनेटर सतेंद्र पादरी श्रीवास्तव, मंजू आनंद स्पोर्ट इंडिया टूरिज्म की उपाध्यक्ष, एससी भदौरिया स्पोर्ट टूरिज्म इंडिया के उपाध्यक्ष, दस्पोर्ट टूरिज्म इंडिया के उपाध्यक्ष दीपिका कपूर व विनय आनंद आदि रहे।