हिन्दू मुसलमान की जगह भारतीय बनकर स्वीकार करें अयोध्या फैसला : जिलाधिकारी

- सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर जिलाधिकारी ने की शांति समिति की बैठक

कानपुर । न मैं हिन्दू बनूंगा न मुसलमा बनूंगा, इंसान की औलाद हूं इंसान बनूंगा। कोई भी धर्म आपस मे बैर नहीं सिखाता और आपसी भाई चारे के साथ रहना चाहिये। यह बातें जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत बुधवार को अयोध्या मामले को लेकर आने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर शांति समिति के साथ बैठक में कह रहे थे। 
अयोध्या मामले का फैसला देश की सर्वाच्च न्यायालय द्वारा इसी माह के पहले पखवारे में सुनाये जाने की संभावना है। जिसको लेकर प्रशासन साम्प्रदायिक सद्भाव शहर में कायम रखने के लिए बराबर तैयारियां कर रहा है। इसी के चलते बुधवार को प्रशासनिक अमला ने रजवी रोड स्थित अखबार हाल में शान्ति समिति के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि फैसले के दिन शहर में कहीं भी जमावड़ा न रहे, क्योंकि जब चार लोग एक स्थान पर रहते है तो अन्य बातें होती हैं। जिससे किसी दूसरे की भावना को ठेस पहुंच सकती है। अफवाहोंं पर ध्यान न दें, अफवाह फैलाने वालां पर नजर रखें। ऐसा कुछ भी न किया जाये जिससे शहर का अमन चैन बिगड़े। नगर वासियों की जिम्मेदारी है कि वो शहर का अमन चैन बनाये रखें। जब किसी के भी घर का कोई व्यक्ति किसी अपराध में फंस जाता तो परिवार बिखर जाता है। इस लिए सर्वोच्च न्यायालय के आने वाले निर्णय का सभी लोग पालन करें, यदि निर्णय किसी के पक्ष में हो या विपक्ष में आए तो किसी को खुशी तथा दुख प्रकट नहीं करना है। 
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनन्त देव ने बताया कि शहर का अमन चैन बनाये रखने के लिए शहर के 204 संवेदनशील, अति संवेदनशील स्थानों का चयन किया गया है। जिसमें कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर 95 प्रतिशत मुस्लिम तथा 5 प्रतिशत हिन्दू रहते है वहां के 95 प्रतिशत मुस्लिमों को हिन्दुओ की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई और इसी प्रकार जहां 95 प्रतिशत हिन्दू तथा 5 प्रतिशत मुस्लिम रहते है उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हिन्दुओं को दी गई है। सभी लोगों को आपसी सद्भावना के साथ रहते हुए हिन्दू मुस्लिम एकता का परिचय देना है। जिस दिन निर्णय आएगा उस दिन सभी सम्भ्रांत अपने अपने क्षेत्रों में पुलिस के साथ ड्यूटी दें। 
एसएसपी ने बताया कि शहर की शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए आठ नवम्बर को शाम 5 बजे से 7 बजे तक ट्रायल होगा तथा आरपीएफ, पीएसी तथा पुलिस के अधिकारी क्षेत्रों में भृमण करेंगे। किसी भी स्थिति में शहर का अमन चैन बिड़गने नहीं दिया जायेगा। शहर में निगरानी रखने के लिए परेड के क्रिस्टल पार्किंग से एयर स्टेग आईआईटी कानपुर द्वारा निर्मित हाई डिफनेशन कैमरे से लगभग दो मीटर ऊपर की दूरी से एयर सर्विलांस बड़े क्षेत्र में निगरानी रखेगा जो विस्फोटक, धुंआ, आग लगने की स्थिति आदि की एक्ज़ेक्ट कोलेशन की मॉनिटिरिंग करेगा। जिससे कानून व्यवस्था बनाये रखने में आसानी मिलेगी, इसका पहली बार प्रयोग किया जा रहा है।