-- बच्चों का बचपन मोबाइल, प्रदूषण व नशे की गिरफ्त में
कानपुर , महिला एवं बाल विकास मंत्रालय तथा एनसीआरबी द्वारा की गई एक सर्वे रिपोर्ट के अनुसार देश में 94.8% केस में बच्चों का रेप उनके परिचितों ने किया ,जबकि 10% रेप डायरेक्ट उनकी फैमिली मेंबर द्वारा किया गया, उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में विभिन्न सामाजिक संगठनों के सहयोग से नशा,प्रदूषण व यौन शोषण मुक्त बचपन बनाने के लिए अंबेडकर प्रतिमा माल रोड कानपुर के सामने आयोजित मानव श्रृंखला के समापन पर हुई सभा में अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ,बाबा श्री ने एनसीआरबी के आंकड़ों की रोशनी में बताया कि 130 बच्चे रोज सेक्सुअल एब्यूज के शिकार तथा 84% यौन उत्पीड़न बच्चों के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है देश की आबादी में 39% बच्चे होने के बावजूद 94% से ज्यादा यौन शोषण का शिकार होना यह दर्शाता है कि बच्चे वोट नहीं देते इसीलिए उनके अधिकारों की रक्षा का एजेंडा राजनीतिक दलों व विधायिका के पास नहीं है बाबा ने कहा कि 21वीं सदी के बुद्धिजीवियों व जागरूक समाजसेवियों के लिए यह शर्मनाक है कि हम बच्चों के बचपन को नशा ,प्रदूषण ,यौन शोषण व मोबाइल में डूबते देखने के लिए अभिशप्त हैं भारत को विश्व की आर्थिक शक्ति व आध्यात्मिक गुरु बनाने के संकल्प को साकार करने के लिए बच्चों के बचपन को शोषण, अत्याचार ,बंधुआ मजदूरी से मुक्त किए बिना क्या संभव है ! यदि नहीं.!तो हमें भारत के अमर बलिदानी महाराणा प्रताप, रानी लक्ष्मीबाई ,सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह ,सुखदेव ,राजगुरु, चंद्रशेखर आजाद के अप्रतिम शौर्य को धारण कर इन कुरीतियों को मिटाने बचपन को स्वस्थ बनाने हेतु सामूहिक जंग छेड़ना ही होगा l मुख्य समन्वयक पादरी सत्येंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हम लोगों को चाइल्ड सेक्सुअल हैरेसमेंट के विरोध में चुप्पी तोड़ना होगा जन-जन को इसके बारे में जागरूक करना होगा ताकि हम बच्चों के बचपन को फूलों की तरह सुगंधित बनाकर राष्ट्र के निर्माण हेतु सशक्त नागरिक तैयार कर सकें l बच्चों के बीच भैया के रूप में लोकप्रिय शिक्षक दिलीप कुमार सैनी ने कहा कि बच्चों से माता-पिता व गुरुजन आत्मीयता व मित्रता के संबंध बनाकर उनमें व्याप्त चिंता दुख ,शोक व क्रोध के कारण को जड़ से मिटा सकते हैं l स्वास्थ्य प्रेमी आकांशा ने कहा की बच्चों के बचपन को खुशहाल बनाने के लिए योग गुरु ज्योति बाबा के अभियान को सब मिल महाअभियान बनाना होगा l मानव श्रृंखला में उमेश शुक्ला व ओम द्विवेदी ने जोरदार नारे नशा, यौन शोषण व प्रदूषण मुक्त बचपन हर बच्चे का जन्म सिद्ध अधिकार है जो हम दिला कर ही रहेंगे l इस मौके पर सभी को महा शपथ योग गुरु ज्योति बाबा ने दिलाई l
भाग लेने वाले अन्य प्रमुख समाजसेवी विवेक हिंदू एडवोकेट श्री ओम द्विवेदी ,सोनकर भाई, किशोर भाई ,रवि शुक्ला, गीता पाल इत्यादि लोग रहे!