गड्ढा युक्त सड़कों के विरोध में झुनझुना बजाकर किया विरोध प्रदर्शन

 

कानपुर,  सिख कल्याण समिति के तत्वावधान में पाण्डु नगर सोसाइटी धर्मशाला वाली टूटी, जर्जर, गड्ढा रोड पर बैठ कीर्तन करते हुए अनोखे तरीके से सिख संगतो व स्थानीय नागरिकों ने सड़क निर्माण की मांग रखी। स्थानीय लोगों का कहना था कि लंबे समय से सड़क का बुरा हाल है इस सड़क से गुजरने वाले हर व्यक्ति को शारीरिक दर्द और यातना झेलनी पड़ती है। आए दिन इस सड़क के गड्ढों की चपेट में आकर स्कूली बच्चे व आम जनता चोटिल होने के साथ उनकी गाड़ियां भी टूटती रहती है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा कि एक तरफ तो सरकार स्मार्ट सिटी व गड्ढा मुक्ति के तमाम दावे करती है उस पर कानपुर के सबसे पॉश इलाके की सड़कों का इतना बुरा हाल सरकार के तमाम दावों की पोल खोलता है अगर इस पॉश इलाके की सड़कों का इतना बुरा हाल है अन्य क्षेत्रों में क्या हाल होगा इस गड्ढा सड़क को देख अंदाजा लगाया जा सकता है । हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा कि आने वाली 29 नवंबर को श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी पर्व पर निकलने वाला नगर कीर्तन भी इसी मुख्य मार्ग से होकर गुजरेगा , नगर कीर्तन मे हज़ारों की तादात में लोग शामिल होते हैं इस गड्ढा सड़क की वजह से कुछ भी जान माल की हानि हो सकती है। समिति के महासचिव जितेन्द्र सिंह संधू ने कहा कि प्रशासन ने हमारी माँग है कि तत्काल ही इस सड़क को दुरुस्त करे ताकि नगर कीर्तन में कोई व्यवधान ना उत्पन्न हो और आम जनता, स्कूली बच्चों, महिलाओं, व्यापारियों और सभी को राहत मिले। 

इस अवसर पर अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर, जितेन्द्र सिंह संधू, युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानू, सिख कल्याण समिति के उपाध्यक्ष बॉबी सिंह, गगन दीप सिंह, जसपाल सिंह,आत्मजीत सिंह, सुखबीर सिंह, हरप्रीत सिंह बंटी, परमजीत सिंह, अमरप्रीत सिंह,रुपिंदर सिंह, इन्दरपाल सिंह, रंजीत सिंह आदि लोग मौजूद रहे।