एसपी ने प्रतिष्ठान स्वामियों को बताये सुरक्षा के उपाय 


प्रतिष्ठान स्वामियों की बैठक लेते एसपी प्रशांत वर्मा।  


फतेहपुर। बैंक मैनेजरों, पेट्रोल पम्प मालिकों, सर्राफा व्यापारियों, शापिंग माल्स के मालिकों एवं प्रमुख प्रतिष्ठानों के मालिकों की बैठक लेते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने सुरक्षा के उपाय बताये। उन्होने कहा कि अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सुरक्षा उपकरणों को चालू हालत में रखें। पुलिस के साथ सहयोग की अपील की। 
शुक्रवार को पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने बैंक मैनेजरों, पेट्रोल पंप मालिकों, सर्राफा व्यापारियों, शॉपिंग मॉल्स के मालिकों एवं प्रमुख प्रतिष्ठानों के मालिकों के साथ सुरक्षा के संबंध में बैठक आयोजित की। उन्होने सुरक्षा व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। बैठक को सम्बोधित करते हुए एसपी श्री वर्मा ने सुरक्षा उपकरणों को चालू हालत में रखने की बात कही। उन्होने कहा कि सुरक्षा उपकरणों के बंद होने से वारदात के बाद जांच-पड़ताल में पुलिस को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरों के साथ-साथ अन्य सुरक्षा उपकरण चालू हालत में रखें। उन्होने कहा कि संबंधित थानाध्यक्षों से संपर्क बनाए रखें। किसी भी प्रकार की घटना पर तत्काल सूचित करते हुए पुलिस का सहयोग प्रदान करें। उन्होने उपस्थित सभी लोगों को सुरक्षा के उपायों के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर सहायक पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा, क्षेत्राधिकारी नगर कपिल देव मिश्रा, क्षेत्राधिकारी खागा अंशुमान मिश्रा, क्षेत्राधिकारी थरियांव रामप्रकाश के अलावा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।