एनसीसी के छात्र छात्राओं ने डेंगू की बीमारी से बचाव जागरूकता अभियान रैली निकली 
कानपुर । शहर में बढ़ रही डेंगू की बीमारी शहर की जनता ग्रसित हो गई है। जिसको लेकर प्रशासन द्वारा जगह जगह जागरूकता अभियान चलाए जा रहा है। तो वही गंदगी को लेकर नगर निगम द्वारा शहर में दवाइयों का छिड़काव भी कराया जा रहा है। वही शुक्रवार को एनसीसी दिवस के मौके पर 54 यूपी बटालियन जागरूकता अभियान को लेकर शहर के डीएवी कॉलेज से लेकर शहर के नवीन मार्केट और आसपास के इलाकों में लोगों को रैली निकाल कर जागरूक करते हुए नजर आए। इस दौरान एनसीसी के छात्र छात्राओं ने दुकानदारों और आम जनता को जागरूक करते हुए कहा कि, अपने अपने प्रतिष्ठानों दुकानों व मकानों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दें। साथ ही ओडोमोस का प्रयोग करें। कूलर में भरे हुए पानी को प्रतिदिन हटाते रहे। इसके साथ साथ जहां जहां भी जलभराव हो। वहां पर सफाई व्यवस्था कर देश के स्वच्छ भारत मिशन और डेंगू की बीमारी से बचाव करें।