भडकाऊ पोस्ट डालने वालों पर होगी कार्रवाई


- कोतवाल ने छात्र-छात्राओं को किया जागरूक।
गुरसहायगंज (कन्नौज)। कोतवाल ने छात्र-छात्राओं से अपील की, कि कोई भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का कोई धार्मिक उन्माद फैलाने वाला न तो पोस्ट डाले और न ही किसी प्रकार का कोई पोस्ट या कमेंट करें।  हर व्यक्ति को कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए। धैर्य व संयम से काम लेना चाहिए। भडकाऊ पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई की जायेगी। 
नगर के डॉक्टर जाकिर हुसैन इंटर कालेज  में कोतवाली प्रभारी नागेन्द्र कुमार पाठक ने सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को मद्देनजर रखते हुए क्षेत्र में अमन शान्ति व भाईचारा बनाये रखने तथा कोर्ट के फैसले का सम्मान करने का सुझाव दिया। कोतवाल ने छात्रों को यातायात के नियमों का पालन करने, पर्यावरण को श्ुाद्ध बनाये रखने तथा अपने उज्ज्वल भविष्य को बनाने हेतु सभी को दिन प्रतिदिन लगन से मेहनत करना के लिए जागरूक किया। कहा कि इस संदेश को अपने परिजनों व दोस्तों को भी बताये। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मसरूर अहमद, समस्त स्टाफ, छात्र व मझपूर्वा चैकी प्रभारी रणधीर सिंह  गौड़, आरवी सिंह व पुलिस बल मौजूद रहा।