कानपुर 12 नवम्बर। बी0एन0एस0डी0 शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज में आज श्रद्धेया तीर्थरानी मिश्रा जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया, समारोह की मुख्य अतिथि श्री ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कानपुर जोन की संचालिका माननीया परम पूज्य ब्रह्माकुमारी विद्या बहिन जी ने कहा कि प्रभू ने आपको कर्तव्य पालन की समझ दी है अपने कर्तव्यों का पालन करके प्रभू की निकटता प्राप्त करें, र्धय, क्षमा, सहयोग का गुण विकसित करें, यहां पर जो अभिभावक हैं उनसे एक ही अनुरोध है कि अपनी संतति को संस्कार दीजिये, एक संस्कारित बच्चा बड़ा होकर सुसंस्कारित राष्ट्र का नागरिक बनेगा, संस्कारित नागरिक ही सुसंस्कारित राष्ट्र का निर्माण करते हैं, अपनी जीवनचर्या को व्यवस्थित बनायें, प्रतिदिन ईश प्रार्थना अवष्य करें, प्रार्थना करने से आत्मविश्वास प्राप्त होता है इससे आप भौतिक विकास के साथ आध्यात्मिक उन्नति भी करेंगे, अपने माता-पिता की स्मृति में ऐसे संत्संग के आयोजन करें, परिवार सहित सहभागिता करें परस्पर स्नेह का अनुभव होगा, परिवार में शान्ति और एक दूसरे के प्रति सम्मान का भाव प्रबल होगा।
मुख्य अतिथि ने 11 मेधावी छात्र-छात्राओं को 9-9 हजार रूपये के छात्रवृत्ति चेक प्रदान किये।
समारोह की अध्यक्षता श्री ब्रह्मावर्त सनातन धर्म महामण्डल के अध्यक्ष वीरेन्द्रजीत सिंह ने की।
विद्यालय के प्रबन्धक आदित्य शंकर बाजपेयी ने श्रद्धेया मां तीर्थरानी मिश्रा का जीवन परिचय देते हुये बताया कि मां तीर्थरानी अत्यन्त वात्सल्यमयी विदुषी थीं, श्री ब्रह्मावर्त सनातन धर्म महामण्डल के अध्यक्ष रहे ब्रह्मलीन पं0 रामबालक मिश्र की धर्मपरायण पत्नी के रूप में वह समाज में अपनी उदारता तथा स्नेहधर्मिता के लिये विख्यात थी।
मुख्य अतिथि का परिचय विद्यालय प्रबन्ध समिति के उपाध्यक्ष आनन्द शंकर गुप्त ने दिया, उ0 प्र0 बार काउन्सिल के पूर्व अध्यक्ष पं0 रमाकान्त मिश्र ने आभार ज्ञापित किया। अतिथियों का सम्मान विद्यालय की प्रधानाचार्या डा0 ममता तिवारी ने किया। मंचासीन अतिथियों का स्वागत बालिका विद्यालय की प्रधानाचार्या मंजू शुक्ला ने कराया। मंजूबाला श्रीवास्तव के निर्देशन में छात्रावास के छात्रों ने भजन ''हम राम जी के राम जी हमारे हैं......'' की सुमधुर प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर भगवत प्रसाद शर्मा, डा0 कमल किशोर गुप्त, डा0 कर्नल एस0एन0 पाण्डेय, डा0 शिवाकान्त मिश्र, ब्रह्माकुमारी अर्चना जी, डा0 अवध दुबे, आर.के.सिंह, कृष्णकान्त मिश्र, एडवोकेट कपिलदीप सचान-महामंत्री बार एसोसिएषन, डा0 नीलम मिश्रा, आर. सी. सिंह, डा0 दिवाकर मिश्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
बी0एन0एस0डी0 शिक्षा निकेतन में श्रद्धेया तीर्थरानी मिश्रा जयन्ती समारोह संपन्न