गुरसहायगंज (कन्नौज)। नगर के मुख्य मार्गो सहित धार्मिक स्थलों को आयोजकों द्वारा रंग बिरंगी लाइटों व स्वागत द्वारों को बनाकर दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। बारहवीं शरीफ पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए तैयारियां को अंतिम रूप दिया जा रहा है।
शनिवार को बारहवीं शरीफ पर्व को लेकर नगर के जीटी रोड, तिर्वा रोड, तिराहा पार्क आदि स्थानों पर आयोजकों द्वारा सजावट कराकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नौजवान आजमी अंजुमन मुस्लिमीन कमेटी एक मिनारा मस्जिद तिर्वा रोड, अंजुमन इत्तेहादुल मुस्लिमीन कमेटी जामा मस्जिद तिराहा के सदर शहर काजी हाफिज जुम्मन ने बताया कि नगर के धार्मिक स्थलों सहित मार्गो को सजाया जा रहा है। योमे पैदाइश को लेकर हर ओर सजावट की तैयारियां जोरशोर से चल रही है। नगर के में स्वागत द्वार बनाये गये है। दूर दराज से आये कारीगरों द्वारा नगर में मक्का मदीना, काबा आदि को बनाया जा रहा है। नगर के जीटी रोड, तिर्वा रोड, तिराहा पार्क आदि स्थानों पर हुई सजावट को देखने के लिए नगर सहित दूर दराज से हजारों की संख्या में लोग आते है। जबकि पर्व की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी चैकसी बढ़ा दी है।
बारहवीं शरीफ पर दुल्हन की तरह सजा नगर