बाल सुरक्षा, बाल शोषण एवं बाल मित्र वातावरण बनाने के लिए हस्ताक्षर कार्यक्रम से किया गया जागरूक


कानपुर देहात 19 नवम्बर 2019
विश्व बाल दिवस की पूर्व संध्या पर बाल शोषण रोकने एवं बाल मित्र वातावरण बनाने के उद्देश्य से जिला प्रोबेशन अधिकारी ने  हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ हस्ताक्षर कर किया। उसके उपरांत विकास भवन स्थित गेट पर लगभग सैकडों लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। विकास भवन के मुख्य द्वार के दोनों तरफ हस्ताक्षर अभियान के बैनर पर हस्ताक्षर कर कार्यक्रम को पूरा किया गया।
सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी संस्था के कार्यकर्ता ने विकास भवन एवं कचहरी परिसर में आने जाने वाले लोगों अभियान से जोड़कर हस्ताक्षर अभियान में सम्मिलित किया और साथ में ही उन्हें बाल सुरक्षा बाल शोषण एवं बालमित्र वातावरण बनाने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा बताया गया कि बच्चों के बेहतर भविष्य हेतु निरंतर अग्रसर रहने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए और प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की जाएगी। अध्यक्ष सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी कमल कांत तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कानपुर देहात में लोगों को बाल सुरक्षा बाल शोषण एवं बाल अधिकारों को जागरूक करने के लिए किया गया है अभी तक कानपुर देहात में बच्चों के अधिकारों को लेकर और बच्चों की किसी भी क्रियाकलापों का कोई भी जागरूकता लोगों में नहीं मिली जिसके कारण संस्था द्वारा इस अभियान को निरंतर जारी रखने के लिए भी कहा गया। कार्यक्रम में बिपिन बिहारी पांडेय द्वारा हस्ताक्षर करते हुए लोगों से कहा कि बाल शोषण एवं बाल मजदूरी ना करें बच्चों को शिक्षा से जुड़े और बच्चे के अधिकारों का हनन ना करें। इस मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता धनीराम पैंथर को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी, समन्वयक धर्मेंद्र कुमार ओझा, गौरव सचान, दिनेश सिंह, रीता सचान, शिवकुमार, शिवानी, प्रमोद कुमार आदि लोग मौजूद रहे।