अयोध्या फैसले को लेकर चौकन्ना है कानपुर पुलिस, थानों में बने बंकर


कानपुर । अयोध्या मामले को लेकर फैसला 17 नवंबर तक आ सकता है जिसको लेकर जहां प्रदेश सरकार पूरी तरह सजग दिखाई दे रही है तो वहीं कानपुर का पुलिस प्रशासन भी पूरी तरीके से चौकन्ना है। साथ ही शहर में आतंकी संगठनों के संभावित इनपुट की भी जानकारी मिली थी जिसको लेकर पुलिस प्रशासन कोई लापरवाही न बरतते हुए हाई अलर्ट मोड पर पूरी तरह से तैयार है। 
पुलिस प्रशासन ने शहर के सभी थानों के बाहर बंकर बनवा दिए हैं जिससे आपात स्थिति में असमाजिक और अराजक तत्वों को रोका जा सके। इस मामले में एसएसपी अनंत देव ने बुधवार को बताया कि अयोध्या मसले के साथ-साथ शहर में आतंकी गतिविधियां के इनपुट भी मिल रहे थे कि जेहादी यहां के थानों पर अटैक कर सकते है। जिसके बाद एक्सिस नियंत्रण के लिये प्रत्येक थानों पर बंकर और जिग जैग बनाये गए है। जिससे कोई भी सीधे गाड़ी लेकर यदि आता है तो उन अराजक तत्वों को रोका जा सके। हम लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है इन घटनाओं को रोकने के लिए कई चरणों मे होमवर्क किया गया है। इन बंकरों पर हमारा सिपाही अलर्ट मोड़ पर रह कर बराबर निगरानी रखेंगे। उन्होंने बताया की कोई भी सन्दिग्ध व्यक्ति पिछले 3 महीनों में शहर आया है, चाहे वह किरायेदार के रूप में आया हो या होटल,ढाबे में डोमेस्टिक हेल्प रूप में सभी मकान मालिकों को निर्देशित किया जा रहा है कि उनका सत्यापन कराया जाए। और उनसे कहा गया है किसी भी सूरत में असत्यापित व्यक्ति न होने पाए। वही एसएसपी ने बताया कि हर तरफ एंटी सबोटाज चेक के माध्यम से सन्दिग्ध वस्तुओ को चेक किया जा रहा है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से प्राइवेट सिक्युरिटी को भी बताया गया है कि वे भी अलर्ट मोड़ पर रहे। प्रत्येक थानों के अलावा यह बंकर एयरपोर्ट ,आर्म्स फैक्ट्री,आरबीआई इन सभी लोगों से भी बात की गई है यहां भी बंकर बनाए जाएंगे।