अधिवक्ताओं की मांग मानी गई,हड़ताल खत्म,वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमे होंगे वापस
वादकारियों को तारीखें लेकर वापस लौटना पड़ा, आक्रोशित दिखे पुलिसकर्मी   

 

कानपुर। नौबस्ता में बीते शनिवार की रात एक रेस्टोरेंट में हुए बवाल के बाद दर्ज एफआईआर के विरोध में वकीलों की अनिश्चित कालीन हड़ताल व विरोध प्रदर्शन के दौरान बवाल का सिलसिला मंगलवार को समाप्त हो गया। बार एसोसिएशन के महामंत्री कपिल दीप सचान ने बताया कि अधिवक्ताओं की मांग मान ली गई है। बुधवार से अधिवक्ता न्यायिक कार्य सुचारू रूप से शुरू कर देंगे। हड़ताल खत्म करने की घोषणा कर दी गई है। इससे पहले कानपुर में वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने और अभद्रता करने वाले सिपाही की बर्खास्तगी व गिरफ्तारी की मांग को लेकर अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान किया था। बार और लायर्स एसोसिएशन की संयुक्त बैठक में यह फैसला लिया गया था। 
बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्यामजी श्रीवास्तव व महामंत्री कपिलदीप सचान और लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला व महामंत्री बीर बहादुर सिंह ने आरोप लगाया कि सच को छिपाने और अधिवक्ताओं पर दबाव बनाने के लिए एसएसपी द्वारा फर्जी मुकदमे लिखाए गए हैं। दोनों संस्थाएं वादी मुकदमा के सामने अधिवक्ताओं की शिनाख्त कराने को तैयार हैं। पदाधिकारियों ने कहा कि हमारा आंदोलन अहिंसात्मक है। सभी अधिवक्ताओं को सख्त हिदायत दी गई है कि वे हिंसा का सहारा न लें। वहीं दिल्ली में अधिवक्ताओं पर पुलिस की बर्बरता की निंदा करते हुए आंदोलन में साथ देने की बात कही गई।


न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता   

वकीलों के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर मंगलवार को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहे। बार व लायर्स एसोसिएशन के बाहर सुबह 11 बजे अधिवक्ताओं का जमावड़ा लगा। यहां से अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए अलग-अलग गुटों में निकले। कोर्ट,रजिस्ट्री ऑफिस का सारा काम ठप करा दिया। आसपास की दुकानें बंद करा दी गई। वादकारियों को मुकदमे में तारीखें लेकर वापस लौटना पड़ा। वहीं अहिंसात्मक आंदोलन की अपील पर अधिवक्ताओं ने शांतिपूर्ण तरीके से विरोध जताया। 
बार एसोसीएशन के महामंत्री कपिलदीप सचान ने बताया कि एसएसपी अनंत देव ने मामलें को गंभीरता से लेते हुए दोषी सिपाही को तत्काल संस्पेड कर दिया था और फिर वकीलों पर दर्ज किये गये मुकदमें में फाइनल रिर्पोट लगाये जाने का आश्वासन दिया। जिसके बाद अधिवक्ताओ ने बैठक कर हड़ताल खत्म किये जाने का एलान कर दिया

लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश कुमार शुक्ला का कहना है कि पुलिस अफसरों की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिवक्ता गिरफ्तारी से नहीं डरता लेकिन फर्जी मुकदमे दर्ज कर दबाव बनाने का प्रयास किया तो अधिवक्ता निर्णायक आंदोलन को बाध्य होगा।

जबकि एहतियात के तौर पर कचहरी के बाहर भारी संख्या में पुलिस फ़ोर्स तैनात रहा। वहीं इस घटना को लेकर पुलिसकर्मी आक्रोशित दिखे। उनका कहना था कि उपद्रवी तत्वों पर कार्यवाई न होने से पुलिस का मनोबल गिरेगा।