आरपीएफ ने टीटीई के साथ बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में की छापेमारी




 

- कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में बिना टिकट के यात्रा करते पकड़े गए लोग

 

कानपुर । त्योहारी सीजन में संदिग्ध व बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ आरपीएफ ने टीटीई के साथ ट्रेनों में छापेमारी की। आरपीएफ इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीम ने दिल्ली से दरभंगा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी की। इस दौरान गाड़ी में संदिग्ध तो कोई नहीं मिला लेकिन कई यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया।  जिनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की गई। 

आरपीएफ इंस्पेक्टर पीके ओझा के नेतृत्व में शुक्रवार की देर शाम ट्रेनों में संदिग्धों की धरपकड़ के साथ ही बिना टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। कार्रवाई के दौरान कई टीटीई को लेकर यह कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान दिल्ली से दरभंगा जा रही बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान गाड़ी में यात्रा कर रहे मुसाफिरों में हड़कंप मच गया। जांच के दौरान टीम ने एसी कोच के साथ ही स्लीपर व जनरल यात्री बोगियों में फोर्स के साथ यात्रियों का सामान चेक करते हुए जांच की। इस दौरान ट्रेन में कोई संदिग्ध तो नहीं मिला लेकिन अधिक संख्या में बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों को पकड़ा गया। बिना टिकट यात्रा कर रहे लोगों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला गया।

आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि त्योहार के दौरान ट्रेनों व स्टेशन परिसर में आने-जाने वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है। इस दौरान तलाशी व यात्रियों के सामान की जांच भी की जा रही है। एहतियातन आज बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक छापेमारी की गई। कार्रवाई के दौरान कई लोगों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा गया है। किसी भी संदिग्ध वस्तु व व्यक्ति तो गाड़ी में नहीं मिली लेकिन बिना टिकट पकड़े गए लोगों पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।