पुलिस कर रही है अपना काम  -  नोडल अधिकारी वीरेंद्र कुमार
 

कानपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए हर जिले में एक नोडल आफिसर की नियुक्ति की है। कानपुर में सीबीसीआईडी के डीजी वीरेंद्र कुमार को नोडल आफिसर बनाया गया है। नोडल अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बुधवार को कानपुर पुलिस लाइन में अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कानपुर महानगर के हालातों का जायजा लिया। बैठक के दौरान कई लोगों ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये, जिसके बाद नगर निगम की महापौर प्रमिला पांडेय से नोकझोक भी हो गई। 

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने हर जिले में एक नोडल आफिसर नियुक्ति करी है। प्रदेश सरकार ने कानपुर में सीबीसीआईडी के वीरेंद्र कुमार को नोडल अधिकारी बनाया है। नोडल अधिकारी के दो दिवसीय जनपद का दौरा किया। दौरे के दूसरे दिन बुधवार को नोडल अधिकारी वीरेन्द्र कुमार ने पुलिस लाइन में जनप्रतिनिधियों व जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की और कानपुर के हालातों के साथ ही कानून व्यवस्था की नब्ज टटोली। बैठक में जनप्रतिनिधियों से लेकर जनता ने समस्याएं जो गिनाई तो नोडल अधिकारी मातहतों की कार्यशैली को लेकर घिर गए। बीजेपी के पूर्व विधायक रघुनन्दन सिंह भदौरिया ने शिकायत की, की बीते दिनों बेटा कार से परमट स्थित आनंदेश्वर शिव मंदिर दर्शन के लिए गया था। जहां चोरों के कार से दस्तावेज व चालीस हजार रुपये पार कर दिए। जब इसकी सूचना डायल 100 को ढ़ी गई तो मौके पर आए पुलिस कर्मियों ने गुमराह किया। हालांकि बाद में ग्वालटोली थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। इस बीच जनता ने थाना पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठाए तो मौके पर मौजूद महापौर की उनसे कुछ नोकझोंक हो गई। जिसे अफसरों ने शांत कराया। 

सपा के पूर्व विधायक सतीश निगम ने कहा कि थाना हो या चौकी, पुलिस बिना किसी का फोन जाए कार्यवाही ही नहीं करती। उन्होंने कहा कि जनता में ऐसा हो कि पुलिस मित्र के सम्बंध हो, न कि डर का माहौल उनमें रहें। जल्दी सुनवाई हो और दोषी को दंड दिया जाए। 

जन सुनवाई के बाद नोडल अधिकारी ने अपने दौरे को लेकर पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने बताया कि दो दिवसीय दौरे में जेल, हाईटेक कंट्रोल रूम, महाराजपुर थाना का निरीक्षण किया। जहां लगभग सभी चीजें सही पाई गई। छुटपुट खामियों को दुरुस्त करने को कहा गया है। यातायात को लेकर अफसरों के साथ प्लानिंग कर बेहतर करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। कानून व्यवस्था को लेकर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सभी मुद्दों पर पल्ला झाड़ते हुए कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है।