जौहर एसोसिएशन देश भर में यात्राएं करेगी - हयात ज़फर हाशमी
कानपुर आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अध्यक्षता में एक बैठक मुख्य कार्यालय प्रेमनगर में आयोजित हुई।
जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि पिछले 12 सालों से जौहर एसोसिएशन अपने मुख्य कार्यालय में मुस्लिम समुदाय के लोग प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर भाईचारे व एकता के दीप प्रज्वलित करते आ रहे हैं।
हाशमी ने बताया कि आज आपस में नफरतें बढ़ रही है शरारती तत्व दोनों समुदायों को आपस में लडानें की कोशिशें कर रहे हैं ऐसे में जौहर एसोसिएशन 27 अक्टूबर 2019 को दिपावली के शुभ अवसर पर इस वर्ष "नफरत के खिलाफ मोहब्बत" का दीपक जलाएगी और यह दीपक पूरे प्रदेश व देश से नफरत का खात्मा करने और मोहब्बत, प्रेम, एकता और भाईचारे का संदेश देगा।
बैठक में यह प्रस्ताव पारित हुआ कि 09 नवंबर को विश्व के सबसे बड़े शांति, मानवता, अनेकता में एकता का संदेश देने वाले पैगम्बर ए इस्लाम के जन्म दिन से वर्ष 2020 तक निरन्तर शांति और एकता का संदेश देश भर में आम करने के लिए जौहर एसोसिएशन यात्राएं करेगी और प्रचार रथ भी निकाले जाएंगें।
बैठक का संचालन जिला समन्वयक अजीज़ अहमद चिश्ती ने किया इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के अलावा रईस अन्सारी राजू, युसुफ मन्सूरी, हामिद खान, मोहम्मद ईशान, मोहम्मद शारिक मंत्री, शहनावाज अहमद, नदीम सिद्दीकी, मोहम्मद शहरोज़, सैफी अन्सारी, शहनावाज अन्सारी, सैय्यद शाबान, वसीम रज़ा शहाबुद्दीन, एहतेशाम अन्सारी, राजा अन्सारी, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद शादाब आदि थे।