कानपुर 2 अक्टूबर। स्वयंसेवी संस्था ''उज्जवल भारत'' ने महात्मा गांधी-शास्त्री जयन्ती 2 अक्टूबर पर विराट पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन कर स्वच्छता दिवस मनाया और प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ किया।
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुये मुख्य अतिथि सुपर हाउस टेनरी के प्रबन्ध निदेषक मुख्तारूल अमीन ने कहा कि खिड़की बंद करता हूं तो दम घुटता है खिड़की खोलता हूं प्रदूषित हवा जान लेने को तैयार है, प्यारे बच्चों आप जब अपने माता-पिता को बतायेंगे कि हम स्वच्छता के लिये, प्लास्टिक से मुक्ति के पोस्टर बना रहे हैं, अभियान चला रहे हैं तब आपके माता-पिता के आखंे अवष्य खुलेंगी, मेरा मानना है कि बच्चों की भावुक अपील को कोई भी अभिवावक नकार नहीं सकता है, मैंने आपके पोस्टर देखे हैं आपकी सृजन शक्ति प्रषंसनीय है प्रयास करते रहिये आप देष का भविष्य हैं मैं आपको उज्ज्वल और प्रदूषण मुक्त भविष्य की शुभकामनायें देता हूं।
समारोह की अध्यक्षता ब्रह्मावर्त सनातन धर्म महामण्डल के अध्यक्ष वीरेन्द्रजीत सिंह ने की, उन्होंने कहा कि केवल भारतीय संस्कृति में ही प्रकृति का सम्मान करने का स्वभाव है, पूरा विष्व मानता है कि हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर्यावरण संतुलन के लिये प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रहे हैं।
उज्ज्वल भारत संस्था के अध्यक्ष श्याम अरोड़ा ने स्वागत भाषण किया।
विषिष्ट अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक सतीष तिवारी उपस्थित रहे।
अतिथियों का परिचय षिक्षा निकेतन के निदेषक डा0 अंगद सिंह ने कराया। संस्था के सह सचिव श्रीगोपाल तुलस्यान ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी। यू0पी0 बार काउन्सिल के पूर्व अध्यक्ष पं0 रमाकान्त मिश्र ने आभार प्रदर्षित किया। संचालन डा0 कमल किषोर गुप्ता तथा मंजू शुक्ला ने किया। वरिष्ठ अधिवक्ता आदित्य शंकर बाजपेयी, लायन श्रीगोपाल तुलस्यान, बेनीमाधव गर्ग, डा0 हरिभाऊ खाण्डेकर, भवानीभीख मंचासीन रहे।
प्रतियोगिता में प्राथमिक माध्यमिक परास्नातक तक के 185 विद्यालयों के 7350 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया, त्रिसदस्यीय निर्याणक मण्डल वरिष्ठ चित्रकार डा0 प्रेम कुमारी मिश्रा, एएनडी कालेज की डा0 सारिका बाला मिश्रा, चित्रकार डा0 आभा गुप्ता ने बाल वर्ग में प्रथम-सिदरा जेहरा, द्वितीय-रूद्र शर्मा, तृतीय-ईषान चढ्ढा, किषोर वर्ग में प्रथम-ऐष्वर्य राठौर, द्वितीय-साक्षी श्रीवास्तव, तृतीय-प्रखर साहू, तरूण वर्ग में प्रथम-विवेकषील, द्वितीय-नैमी शुक्ला, तृतीय-अल्पना वर्मा को घोषित किया। इस अवसर पर डा0 ममता तिवारी, श्यामदत्त जोषी, डा0 श्यामबाबू गुप्ता, रेखा पचैरी, आर0 के0 सिंह, डा0 जमील, डा0 गिरीष मिश्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
पोस्टर प्रतियोगिता कर प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान का शुभारम्भ