पालिका ने कराया कीटनाशक का छिडकाव 


कीटनाशक का छिडकाव करता पालिका कर्मी


- जलभराव व गंदगी न करने की अपील।  


गुरसहायगंज (कन्नौज)। नगर के बार्डो में संचारी रोगों की रोकथाम एवं मच्छरों के प्रकोप से बचानें के लिये पालिकाध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी के निर्देश पर पालिका कर्मियों नें नगर के विभिन्न बार्डों की नालियों एवं जलभराव वाले स्थानों पर कीटनाशक का छिडकाव एवं फागिंग कराई। जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिली।  
रविवार को पालिकाध्यक्ष धीरेन्द्र आर्य व अधिशाषी अधिकारी शिवमोहन सिंह के निर्देश पर पालिका कर्मियों द्वारा संचारी रोगों की रोकथाम के लिये नगर के जीटी रोड, तिर्वा रोड, रामगंज, रेलवे रोड सहित के विभिन्न वार्डों में गंदगी व जलभराव वाले स्थानों पर कीटनाशक दवाओं का छिडकाव कराकर फागिंग मशीन चलवाई गई। इस दौरान पालिका प्रशासन ने लोगों को जागरूक करते हुये कहा कि नागरिक जलभराव न होने दे, साथ ही सार्वजनिक स्थान पर गंदगी न करें, प्रतिदिन पालिका की गाडी में कूडा डाले, कूडे को एकत्र न करें। संचारी रोगों की रोकथाम के लिये लोगों से स्वच्छता बनाये रखने की अपील की गई।