कानपुर नगर दिनांक 25 अक्टूबर, 2019
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बालिकाओं के लिये एक महत्वाकांक्षा योजना है,पात्र लाभार्थी योजना में अपना पंजीकरण कराकर लाभ प्राप्त करें। कन्या सुमंगला योजना बालिकाओं की शिक्षा और स्वाथ्य को ध्यान में रखते हुये कल्याणकारी योजना है। इस योजना में बालिकाओं को जन्म होने से लेकर स्नातक/डिप्लोमा कोर्स के प्रवेश करने तक 6 चरणों में 15000 रू0 की धनराशि प्रदान की जा रही है।
आज मुख्यमंत्री कन्या सुंमगला योजना का जनपद में सांसद श्री देवेन्द्र सिंह भोले, महापौर श्रीमती प्रमिला पान्डेय, मण्डलायुक्त श्री सुधीर एम0 बोबडे एवं जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त द्वारा राघवेन्द्र स्वरूप आडोटोरियम में संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती प्रमिला पान्डेय ने कार्यक्रम में उपस्थित बालिकाओं एवं महिलाओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार बालिकाओं के हितों एवं उनकी शिक्षा तथा स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिये कटिबद्ध है। उन्होनें कहा कि कन्या सुमंगला योजना का आज मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ में शुभारम्भ किया गया है, इस योजना में नवजात कन्या के जन्म होने पर रू0 2000, एक वर्ष तक के पूर्ण टीकाकरण पर रू0 1000,कक्षा-1 में प्रवेश करने पर 2000 रू0,कक्षा-6 में प्रवेश करने पर 2000रू0,कक्षा-9 में प्रवेश करने पर 3000 रू0 तथा 10वीं/12वीं उत्तीर्ण करके स्नातक/2 वर्षीय या अधिक अवधि के डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश करने पर रू0 5000 की धनराशि मिलेगी।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये मण्डलायुक्त श्री सुधीर एम0 बोबडे ने सम्बोधित करते हुये कहा कि आज जो कन्या सुंगला योजना का शुभारम्भ किया गया है,यह बहुत ही बेटियों के लिये दूरदर्शी एवं अत्यन्त लाभकारी योजना है।इस योजना के अर्न्तगत प्रत्येक पात्र परिवार अपना पंजीकरण अवश्य कराकर योजना का लाभ प्राप्त करें। उन्होनें मण्डल स्तर पर इस योजना को बेहतर रूप से क्रियान्वयन कराये जाने के संबंध में समस्त मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रोवेशन अधिकारियों को शासन के दिशा निर्देशों के अन्तर्गत योजना का क्रियान्वयन किया जाये।
कार्यक्रम में संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री कन्या सुंमगला योजना के 12 विभिन्न पात्र लाभार्थियों क्रमशः नवजात बालिका रूखसाना,पुत्री शमी बाबू,रानी पुत्री रवीन्द्र को दो-दो हजार रू0,हिजा पुत्री सलमान, सान्वी पुत्री रणविजय रू0 एक-एक हजार,मनीषा पुत्री मालती एवं जान्ही पुत्री विवेक कुमार को दो-दो हजार रू0 सहित अन्य लाभार्भियों को कन्या सुमंगला योजना की चैक तथा 2000 पात्र लाभार्थियों को योजना के प्रमाण पत्र वितरित किये गयें। कार्यक्रम में सांसद श्री देवेन्द्र सिंह भोले एंव जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना बालिकाओं के लिये एक बेहतर एवं उनको शसक्त बनाने की महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के लिये परिवार की वार्षिक आय अधिकतम रू0 3 लाख होनी चाहिये।
इस अवसर पर महिला आयोग की सदस्य श्रीमती पूनम कपूर,विधायक श्री सुरेन्द्र मैथानी, सहित मुख्य विकास अधिकारी श्री अक्षय त्रिपाठी,जिला प्रोवेशन अधिकारी श्री अजीत सिंह, एवं विभिन्न विद्यालयों की पात्र बालिकायें एवं महिलायें,शिक्षिकाओ सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें ।