महिला चिकित्सालय का महिला आयोग की सदस्य ने किया निरीक्षण, दिये निर्देश


कानपुर देहात 3 अक्टूबर 2019, महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी में डॉक्टर नदारद मिले वार्डाें में मौजूद प्रसूता महिलाओं से हालचाल जाने। महिला आयोग की सदस्य ने प्रसूता महिलाओं से पूछा की चिकित्सक बाहर की दवा तो नही लिखते है जिस पर महिला प्रसूताओं द्वारा बताया गया कि दवा अस्पताल से ही मिल जाती है। वहीं उन्होंने साफ सफाई के भी चिकित्सकों को निर्देश दिये।
महिला आयेाग की सदस्य पूनम कपूर को महिला सीएमएस अर्चना श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि डा0 शालू चावला, डा0 अवधेष पाण्डेय बच्चों के डाक्टर ये चिकित्सक अस्पताल में नही आते है व डा0 सरिता सिन्हा बिना बताये कई दिनों से लापता है। जिस पर महिला आयेाग की सदस्य द्वारा इन पर कार्यवाही के निर्देश दिये तथा शासन को अवगत कराने की भी बात कही। वहीं अस्पताल जनरल वार्ड व अन्य वार्डों के गेट पर ही  मरीजों के परिजन भारी संख्या में बैठे दिखे जिस पर महिला आयोग की सदस्य ने नाराजगी प्रकट की और महिला सीएमएस प्रभारी अर्चना श्रीवास्तव को मरीजों को मिलने का समय निर्धारण करने व गेट पर सुरक्षा के लिए लगे होम गार्डों को रजिस्टर पर एंट्री कर मरीज के परिजनों को प्रवेश देने की बात कही। वहीं संयुक्त चिकित्सालय के प्रमुख मार्ग के खस्ताहाल पर उन्होंने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी द्वारा शासन को भेजने की बात कही। इस मौके पर जिला प्रोबेशन अधिकारी अभिषेक पांडेय, थानाध्यक्ष महिला अश्वनी पाल सहित स्वास्थ्य विभाग का स्टाफ मौजूद रहे।