दिनांक, 23 अक्टूबर 2019
दिल्ली पब्लिक स्कूल, बर्रा में कानपुर सहोदया संगठन के तत्वाधान में खेली जा रही अन्तर्विद्यालयीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का दूसरा दिन बड़ा ही रोमांचक व उत्साह पूर्ण रहा।
प्रतियोगिता के दूसरे दिन 23 अक्टूबर 2019 को भी विभिन्न विद्यालयों की टीमों के मध्य 6 मैच खेले गए। दूसरे दिन का पहला मैच एलेन हाउस, खलासी लाइन व डी0 पी0 एस0 कल्यानपुर के बीच हुआ जिसमें एलेन हाउस, खलासी लाइन .ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को 2-1 गोल से पराजित कर शानदार जीत हासिल की। दूसरा मैंच सर पदमपत सिंहानिया व वेलफेयर मिषन स्कूल के बीच संपन्न हुआ, जिसमे सर पदमपत सिंहानिया ने 4-1 गोल से जीत हासिल की। तीसरा मैच पूर्णचन्द विद्यानिकेतन .व सुपर इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुआ जिसमें पूर्णचन्द विद्यानिकेतन ने 5-0 गोल से जीत हासिल कर अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को हार का मजा चखाया। चौथा मैच के0 डी0 एम0 ए0 इन्टरनेशनल स्कूल व विन्यास पब्लिक स्कूल के बीच हुआ जिसमें के0 डी0 एम0 ए0 इन्टरनेशनल स्कूल ने टाईब्रेकर में 11-10 गोल से जीत हासिल की। पांचवाँ मैच एलेन हाउस, खलासी लाइन व पं0 दीनदयाल उपाध्याय केे बीच हुआ जिसमे पं0 दीनदयाल उपाध्याय ने 2-0 गोल से जीत हासिल की। छठवां मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल आज़ाद नगर व सर पदमपत सिंहानिया के बीच हुआ, जिसमे सर पदमपत सिंहानिया ने टाईब्रेकर में 3-2 से जीत हासिल की।
कल दिनांक 24 अक्टूबर 2019 को प्रतियोगिता के तीसरे दिन सेमी फाइनल के लिए आज की विजेता रही टीमें मने-सामने होंगी।