जौहर एसोसिएशन ने बांटी दिपावली किट,  खिले अनाथ - असहायों के चेहरे



 

कानपुर आज एमएमए जौहर फैंस एसोसिएशन की जानिब से दिपावली की खुशियों से महरुम शहर के अति निर्धन व असहाय परिवारों को दिपावली किट बाटी गई।

एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने यह संकल्प लिया था कि दिपावली के अवसर पर असहायों अनाथ बच्चों और विधवाओं के चेहरों पर दिपावली की खुशियां नही ला देंगे जबतक त्योहार खुशियां पूरी नही होंगी।क्योंकि ईद और दिपावली ग़रीबों के चेहरों पर मुस्कान लाने से पूरी होती है इसी लिए जौहर एसोसिएशन ईद व दिपावली किट वितरण करती है। 

अल्लाह की मखलूक के चेहरे पर मुस्कान लाना बहुत बड़ा सवाब है।

खुशियों पर सबका हक है हर व्यक्ति तक उनके हिस्से की खुशियां पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। इस संकल्प के बाद जौहर एसोसिएशन ने ऐसे लोगों की तलाश की जो शहर कानपुर शहर में रहते हुए भी दिपावली की खुशियों से वंचित रह जाते हैं और दिपावली के पर्व पर नए कपड़े तक नही बनवा पाते।

हाशमी ने बताया कि शहर के ऐसे 28 परिवार का चयन किया गया जिसमे विधवा औरतें यतीम बच्चे और बेसहारा लोग थे कुल 112 लोगों के लिए जौहर एसोसिएशन के सहयोग से किट तैयार की गई जिसमें परिवार के सभी सदस्यों के कपड़े, आटा, चावल, मिठाई,पटाखों में अनार, फुलझड़ी, बैल का दिदा, चुटपुटिया, सीको, लइया चूरा खीलें खिलौने, जूते चप्पल, पूजन सामग्री, दिया, बाती, मोमबत्ती आदि का वितरण किया गया। 

हाशमी ने आगे बताया कि कल पुन: दिपावली किट का वितरण होगा। 

आज हयात ज़फ़र हाशमी, युसुफ मन्सूरी, नदीम सिद्दीकी, मोहम्मद ईशान, अजीज़ अहमद चिश्ती ने मिलकर सबके घर जा जा कर दिपावली किट देकर उन्हें दिपावली की मुबारकबाद दी।