जल संचयन व प्लास्टिक हटाओ के प्रति किया जागरूक


कन्नौज। जल बचाओ-कल बचाओ। प्लास्टिक हटाओ- भविष्य बचाओ। बच्चों के लिये पैसा नही पानी बचायें। जल ही जीवन है। यह बात बुधवार को जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने कलेक्ट्रेट सभागार में नेहरू युवा केन्द्र कन्नौज द्वारा आयोजित संगोष्ठी एवं साइकिल जागरूकता रैली कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये उपस्थित छात्र छात्राओं के सम्बोधन में व्यक्त किये।  उन्होनें कहा जल एंव प्लास्टिक इस समय का सबसे प्रासंगिक विषय है, जिसके संबंध में केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा विभिन्न स्तरों पर कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। उन्होनें कहा कि इस विषय पर अभी से सोचना अनिवार्य है तथा इस विषय पर युवा वर्ग ही सबसे बेहतर कार्य कर सकता है, क्योकि आगे आने वाले समय में आज का युवा वर्ग ही सबसे ज्यादा प्रभावित वर्ग होगा। उन्होनें कहा कि साइकिल रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों के भोजन, नाश्ते का प्रबंध पूर्व में ही किया जाये तथा उनके स्वास्थ्य हेतु भी सजग रहा जाये। उन्होनंे हरी झंडी दिखाकर पालीथीन हटाओ जल बचाओं विषयक साइकिल रैली का शुभारम्भ किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि हमें आने वाले भविष्य को दृष्टिगत रखते हुये कार्य योजनायें बनानी होगी तथा इस कार्य हेतु केन्द्र सरकार द्वारा जल शक्ति अभियान के अन्तर्गत पूरे देश में 256 जनपद चुने गये थे, जिसमें जनपद कन्नौज भी सम्मिलित है। जनपद कन्नौज में ब्लाक तालग्राम, जलालाबाद डार्क जोन में आते है, जिसके लिये केन्द्र द्वारा एक टीम गठित कर आगे आने वाले समय में पानी की समस्या को निस्तारित करने तथा जलदोहन को रोकते हुये जल संचयन हेतु कार्ययोजना तैयार की गई थी। इसके पश्चात टीम द्वारा पुनः दो बार जनपद में उस कार्ययोजना पर किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण भी किया गया।
पालीथीन हटाओ पानी बचाओ के संबंध में भी विस्तार में जानकारी देते हुये कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक/लीथीन एक बार प्रयोग में आने के उपरान्त यदि किसी तालाब आदि में जाती है तो वह भूतल पर एकत्रित होकर जल के संचयन को रोक देती है। अतः हमें शासन की मंशानुरूप तथा अपने भविष्य को दृष्टिगत रखते हुये प्लास्टिक का पूर्ण रूप से विरोध करते हुये अपने साथ झोला आदि लेकर बाजार जाना चाहिए। उन्होनें कहा कि हमें हर स्तर पर जल बचाने हेतु प्रयास करने होगें। हमें पानी का दोहन ग्राम व शहरी स्तरों पर रोकना होगा। उन्होनें कहा कि इस कार्य हेतु खेत तालाब योजना, चैकडैम, नहर, तालाब आदि का निर्माण सरकार द्वारा कराया जा रहा है, जिससे हम जल संचयन कर अपने भविष्य को पेयजल संकट से बचा सकते है। इस अवसर पर विकास अवस्थी, नेहरू युवा केन्द्र के पदााधिकारी तथा संबंधित छात्र छात्रायें, एवं एनसीसी कैडेट उपस्थित थे।