इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन

 

कानपुर- इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी का गठन एम0ए0सोलंकी पब्लिक स्कूल दलेल पुरवा में हुआ जिसमें नगर के वरिष्ठ पत्रकारों ने हिस्सा लिया,संगठन के पुराने सदस्यों को पद दिया गया तो नए सदस्यों को सदस्यता प्रदान की गई,इस मौके पर संस्था ने वरिष्ठ पत्रकार ऐजाज़ सिद्दीकी, अश्वनी दीक्षित, अजय पत्रकार को संरक्षक बनाया तो वहीं उपाध्यक्ष पद नाजिम अली खान, कोषाध्यक्ष पद कमर आलम को आसीन किया गया तो जिला मंत्री के पद की शोभा बढ़ाने के लिए शीनू रज्जब अली को चुना गया! हाजी कौसर सोलंकी,मुर्तुजा खान,सनी गुप्ता,अमन खान,दुष्यंत सिंह, मोहम्मद शमीम,मोहम्मद नफीस आदि लोगों  ने संस्था की सदस्यता ग्रहण की।

कार्यक्रम के अवसर पर संस्था के जिला अध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी ने बताया इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन पत्रकारों की राष्ट्रीय संस्था है जो पत्रकारों के हित के लिए पूरे भारत में कार्य कर रही है इस संस्था का उद्देश्य पत्रकारों के ऊपर हो रहे अत्याचार की आवाज बुलंद करना है और इस संस्था ने कई मौके पर पत्रकारों की आवाज बुलंद की है और उसमें सफलता भी पाई है,वहीं संस्था के जिला महामंत्री हफीज अहमद खान ने अपने संबोधन में कहा यह संस्था पत्रकारों के साथ आम जनता की आवाज भी बनेगी क्योंकि इस संस्था में सभी पत्रकार हैं जो समाज का आईना है सभी सदस्य अपनी निष्पक्ष लेखनी से समाज में व्याप्त बुराई को खत्म करें तो वहीं सरकार की कमियों पर भी अपना पक्ष रखें जिससे आम जनता को न्याय मिल सके,संस्था के संरक्षको ने सभी साथियों को एकता का पाठ पढ़ाया और कहा जिसको कभी भी कहीं भी हमारी या संस्था के अन्य पदाधिकारियों की जरूरत हो वह तुरंत संपर्क करें हम सदैव उसकी समस्या के समाधान के लिए तैयार मिलेंगे,सबका साथ और भारत का विकास यही इस संस्था का मूल उद्देश्य है, संरक्षको ने  सदस्यों को नसीहत दी और कहा कि संस्था के सदस्य पत्रकारिता की गरिमा को बनाए रखें जैसे इस संस्था ने पूरे भारत में अपनी साफ-सुथरी छवि से एक पहचान बना रखी है उस पर कहीं दाग नहीं लगना चाहिए।कार्यक्रम का संचालन मुर्तुजा खान ने किया तो धन्यवाद हाजी कौसर सोलंकी ने दिया इस मौके पर विभिन्न समाचार पत्रों के प्रतिनिधियों के साथ संस्था के सभी सदस्य मौजूद रहे।