गांधी जयंती पर नगर निगम और प्रशासन का चला स्वच्छता अभियान

- महापौर के साथ प्रशासनिक अधिकारियों ने भी प्लास्टिक मुक्त शहर के लिए किया श्रमदान

कानपुर । गांधी जयंती पर शहर में वैसे तो जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये और गांधी जी आदर्शों पर चलने का आवाहन किया गया, वहीं नगर निगम और प्रशासन ने स्वच्छता अभियान चलाया। प्रशासनिक अधिकारियों के साथ खुद महापौर प्रमिला पाण्डेय ने बुधवार को महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती पर अपने हाथों से पॉलीथिन उठाकर स्वच्छता का संदेश दिया। उनके साथ शहरवासियों ने भी स्वच्छता के लिए श्रमदान किया। 
गांधी जयंती पर बुधवार को प्लास्टिक मुक्त भारत के तहत सफाई अभियान चलाया गया। महापौर प्रमिला पांडेय और नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के साथ लोगों ने श्रमदान किया। श्रमदान करने वालों का कारवां बैंक ऑफ बड़ौदा शास्त्री नगर से शुरु होकर संतनगर, गुमटी नंबर 5 कोका कोला चौराहा, नजीराबाद थाना गोल्डन पैलेस से होकर मरियमपुर चौराहे पर पहुंचा। इस बीच सड़कों पर फैली पॉलीथिन को महापौर के साथ लोगों ने अपने हाथों से उठाकर शहर को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भी सड़क पर फैली प्लास्टिक को उठाकर गंदगी साफ की। इस दौरान मौजूद नगर निगम की टीम के कर्मचारी कूड़ा उठाते हुए चलते रहे। लोगों को प्लास्टिक का प्रयोग न खुद करेंगे और न ही परिवार के अन्य सदस्योंए रिश्तेदारों दोस्तों और पड़ोसियों को करने देने की शपथ भी दिलाई गई। सड़क से प्लास्टिक ;पॉलीथिन बोतल और पॉली पैक हटाने का आह्वान किया गया। वहीं नाटक के माध्यम से साफ सफाई का संदेश दिया गया।
जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के जीवन में स्वच्छता का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। उन्होनें कहा कि स्वच्छता के प्रति गांधी जी सदैव सजग रहते थे। उन्होंने कहा कि हमें गांधी जी से प्रेरणा लेते हुये स्वच्छता के प्रति अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहियें। महापौर प्रमिला पान्डेय ने कहा कि आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्म दिवस को मना रहे है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को हम सभी को मिल कर पूरा करना है। दोनों महान विभूतियों के जन्म दिवस पर ''स्वच्छता ही सेवा'' कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वच्छता की शपथ दिलायी गई है। इसलिये सभी लोग स्व्चछता रखने का प्रण करें, कि आज से हम न तो गन्दगी करेगें और यदि कोई दूसरा करता है,तो उसको ऐसा नही करने से राकेगें और स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगें।