कन्नौज। केन्द्रों पर धान विक्रय करने के लिये किसानों को पंजीयन की कार्यवाही कराना अनिवार्य होगा। धान खरीद हेतु निर्धारित तिथि से पहले केन्द्रों पर पूर्ण तैयारी सुनिश्चित की जाये। किसी भी स्तर से लापरवाही न की जाये। अधिक से अधिक किसानों के पंजीयन की कार्यवाही की जाये।
उक्त निर्देश जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) उमेश चन्द्र उपाध्याय ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित धान खरीद केन्द्रों की बैठक की अध्यक्षता करते हुये संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होनें समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि पंजीयन की कार्यवाही हेतु लेखपालों सचिव एवं ग्राम प्रधान के माध्यम से जागरूकता लाते हुये किसानों को धान खरीद हेतु प्रेरित करते हुये अधिक से अधिक किसानों का पंजीकरण कराया जाये, जिससे उन्हें धान विक्रय करने में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो। उन्होनें यह भी निर्देश दिये कि केन्द्रों पर धान खरीद से संबंधित उपकरण, काटा, नमी मापक यंत्र, छन्ना, बोरा आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये।
आगामी 1 नवम्बर 2019 से शुभारम्भ की जा रही धान खरीद के संबंध में व्यवस्था दुरूस्त की जाये। इस दौरान जिला खाद्य विपणन अधिकारी द्वारा बताया गया कि विपणन शाखा के अन्तर्गत कन्नौज, जसोदा, तिर्वा, छिबरामऊ, ग्यासपुर तथा गुरूसहायगंज में कुल 6, पीसीएफ शाखा के अन्तर्गत कन्नौज कछोहा, नादेमऊ, छिबरामऊ पूर्वी, सौरिख, सकरावा, खड़नी, गुरूसहायगंज, तालग्राम कुल 8, यूपी स्टेट एग्रो के अन्तर्गत हरिभानपुर, खड़नी कुल 2, तथा भारतीय खाद्य निगम के अन्तर्गत खड़नी, कुल 1, उत्तर प्रदेश राजकीय कल्याण निगम के अन्तर्गत खड़नी कुल 1, नैफेड के अन्तर्गत तरींद, छिबरामऊ मण्डी, रसूलपुर, सौरिख कुल 4 कुल 22 धान खरीद केन्द्रों के माध्यम से किसान अपने धान का विक्रय कर सकता है। उन्होनें यह भी बताया कि पिछले वर्ष की सापेक्ष उत्पादिकता में 50 प्रतिशत की बढोतरी भी की गई है। प्रति कुंतल धान के मूल्य के संबंध में बताया गया कि कामन धान रू0 1815, ग्रेड ए धान रू0 1835, इसके अतिरिक्त 20 रूपये धान उतरायी एंव छनाई के रूप में किसानों को भुगतान किया जायेगा। बैठक में समस्त उपजिलाधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, एआर कोआपरेटिव, मण्डी सचिव आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।