डीपीएस बर्रा में केएसएस अंतर्गत चार दिवसीय (बालक वर्ग) फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभांरभ


कानपुर, 22 अक्टूबर 2019
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में अध्ययन के अतिरिक्त खेल-कूद भी अति आवष्यक है।  इसी महत्व को ध्यान मेें रखते हुए कानपुर सहोदया संगठन के तत्वाधान में आयोजित होने वाली कक्षा 6.8 बालक वर्ग चतुर्दिवसीय अन्तर्विद्यालीय फुटबाॅल प्रतियोगिता डी0 पी0 एस0 बर्रा के प्रांगण में 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2019 तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता में 18 विद्यालयों की प्रतिभागिता सुनिष्चित की गई है।
प्रतियोगिता का प्रारंभ दीप प्रज्ज्वलन की परंपरा से हुआ। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शिल्पा मनीश तथा कानपुर जिला फुटबाॅल एसोसिएशन के सचिव श्री अजीत सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पर्यवेक्षिका श्रीमती अनीता गोयल प्रधानाचार्या दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन तथा प्रतिभागी  विद्यालयों से आए खेल प्रशिक्षक भी उपस्थित रहे।


 
प्रतियोगिता के प्रथम दिन 22 अक्टूबर को विभिन्न विद्यालयों की टीमों के बीच 8 मैंच खेले गए। पहले दिन का पहला मैच जैन इंटरनेशनल व एलेन हाउस खलासी लाइन के बीच सम्पन्न हुआ, जिसमें एलेन हाउस खलासी लाइन ने 4-3 गोल से जीत हासिल की। दूसरा मैच सर पदमपत सिंहानिया व दिल्ली  पब्लिक स्कूल बर्रा के बीच खेला गया, जिसमें सर पदमपत सिंहानिया ने अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को 1-0 गोल से पराजित कर जीत हासिल की। प्रतियोगिता का तीसरा मैच पूर्णचन्द विद्यानिकेतन व चिंटल्स कल्यानपुर के मध्य हुआ, जिसमें पूर्णचन्द विद्यानिकेतन ने 6-0 गोल से जीतकर अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम को हार का मजा चखाया। चौथा मैच सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटरनेशनल व पं0 दीनदयाल उपाध्याय के बीच हुआ जिसे. पं0 दीनदयाल उपाध्याय ने 6-0 गोल से जीता। पाचवाँ मैच श्री राम पब्लिक स्कूल व सुपर इंटरनेशनल के बीच खेला गया जिसमें सुपर इंटरनेशनल ने 2-1 गोल से जीत हासिल की। छठा मैच विन्यास पब्लिक स्कूल व एलेन हाउस रूमा के बीच खेला जाना था, किन्तु एलेन हाउस रूमा के ना आने पर विन्यास पब्लिक स्कूल को वाॅक ओवर मिल गया। सातवाँ मैच के0 डी0 एम0 ए0 व मंटोरा पब्लिक स्कूल के बीच सम्पन्न हुआ जिसमें के0 डी0 एम0 ए0 ने 4-3 गोल से जीत हासिल की। आठवाँ मैच दिल्ली पब्लिक स्कूल आज़ाद नगर व अम्बिका प्रसाद मेमोरियल के बीच खेला गया जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल आज़ाद नगर ने 8-0 गोल से जीत हासिल की। 
कल दिनांक 23.10.2019 को प्रतियोगिता के दूसरे दिन आज की विजेता रही टीमों के अतिरिक्त अन्य टीमें शामिल होगी।