दीपावली पर सुभाष चिल्ड्रेन होम के बच्चों के बीच 03 दर्जन से अधिक समाजसेवियों ने मनाई खुशियाँ


कानपुर, 27 अक्टूबर। आज दीपावली पर्व के अवसर पर सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी एवं चाइल्डलाइन कानपुर के कार्यकर्ताओं ने सुभाष चिल्ड्रेन होम के बच्चों के बीच खुशियों के दीप कार्यक्रम का आयोजन सुभाष चिल्ड्रेन होम में रह रहे अपने घरों से बिछड़े, अनाथ, बेसहारा व जरूरतमंद बच्चों के साथ किया।
इस कार्यक्रम में कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्र से आये समाजसेवियों ने भी हिस्सा लिया और इन बच्चों के बीच खुशिया बांटने के उद्देश्य से उन्हें उपहार स्वरूप फल, मिठाईयां आदि दिये। 
कार्यक्रम में बच्चों को बताया गया कि दीपावली खुशियों का त्यौहार है और यह बुराई पर अच्छाई के जीत की रोशनी है जो सभी घरों में दीपावली के दिन प्रज्ज्वलित की जाती है। 
साथ ही बताया कि प्रभु श्री रामचन्द्र ने रावण का वध कर अपने निवासी स्थान अयोध्या वापस आये थे जिस खुशी में सभी देशवासी अपने घरों में साफ सफाई कर, दिये जलाकर अपनी खुशी का इजहार करते है एवं आज के दिन भगवान गणेश व माता लक्ष्मी जी की पूजा की जाती है इससे घरो में धन का लाभ होता है। 
श्री अनिल कुमार उपाध्याय टाटया टोपे नगर कानपुर से, श्री आर0सी0 त्रिपाठी विनोबा नगर कानपुर, श्री अखिलेश शुक्ला बर्रा, श्रीमती प्रीति राय बर्रा से, श्रीमती गरिमा तिवारी इन्द्रानगर कल्याणपुर से , श्री सौरभ पाण्डेय  यशोदा नगर कानपुर  से, श्रीमति पूजा सिंह बर्रा कानपुर से आदि 03 दर्जन से अधिक लोगों ने बच्चों को फल, मिठाई, चिप्स, चाकलेट व पटाखें उपहार स्वरूप वितरित किये।
सुभाष चिल्ड्रेन होम, 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर में रह रहे है बच्चों को दोे दर्जन से अधिक बच्चों को कार्यक्रम में आये लोगों ने उपहार स्वरूप, खिलौने, पटाखे व मिठाईयों सहित लईया, खील, गट्टा आदि दिया। 
इस पर संस्था के अध्यक्ष कमल कान्त तिवारी ने बताया कि इन बच्चों के साथ दीपावली मनाने का सौभाग्य  कुछ ही लोगों को मिलता है और आज कार्यक्रम में आये समाजसेवियों ने इन बच्चों के साथ दीपावली मनाकर बडा ही हर्ष का अनुभव किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष व सुभाष चिल्ड्रेन होम के प्रबंधक कमलकान्त तिवारी, समन्वयक प्रतीक धवन धर्मेन्द्र ओझा, दीक्षा तिवारी , गौरव सचान व सुभाष चिल्ड्रेन होम की संजुला,आशा सचान आदि उपस्थित रहे।