ब्लाक स्तरीय रबी कृषि निवेश मेला का आयोजन 1 नवम्बर से, कृषक लें लाभ-- जोगिन्दर सिंह

कानपुर देहात 24 अक्टूबर 2019
जनपद कानपुर देहात में विकास खण्ड स्तरीय रबी कृषि निवेश मेलों का आयोजन किया जाना है। रबी में प्रति विकास खण्ड गोष्ठी/कृषि निवेश मेला का आयोजन किया जायेगा जिसमें विकास खण्ड के अन्तर्गत सभी ग्रामों के किसान कृषि, उद्यान, पशुपालन, रेशम, सहकारिता, सिंचाई, विद्युत, एग्रो आदि विभागों के अधिकारियों, बैंकर्स एनजीओ एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक भाग लेगें।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला के दिन कृषि सम्बन्धी जानकारी के साथ विकास खण्ड में चयनित लाभार्थी कृषकों को फसल प्रदर्शन किट बीज, मिनी किट, कृषि उपकरण, किसान क्रेडिट कार्ड एवं अनुदान पर कृषि निवेश उपलब्ध कराया जायेगा। इस अवसर पर कृषि विभाग तथा उर्वरक, बीज, कृषि रक्षा रसायन एवं कृषि यन्त्र के स्टाल लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि विकास खण्ड स्तरीय रबी गोष्ठी एवं कृषि निवेश मेलों में प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी बीटीएम, एटीएम एवं डी-कम्पोनेट के कर्मचारी कृषकों को गोष्ठियों में पहुंचाना सुनिश्चित करें इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाये। कृषि विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं की जानकारी कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा दी जायेगी। गोष्ठिायों का आयोजन प्रातः 10 बजे से किया जायेगा। रबी फसलों की नवीन तकनीकी जानकारी वैज्ञानिकों द्वारा दी जायेगी। एक दिवसीय रबी गोष्ठी/कृषि निवेश मेला का आयोजन दिनांक 1 नवम्बर को अकबरपुर विकास खण्ड के ईको पार्क हाॅल माती में किया जायेगा जिसके नोडल अधिकारी उप कृषि निदेशक है। इसी प्रकार 2 नवम्बर को अमरौधा विकास खण्ड के उप सम्भाग परिसर में जिसके नोडल भूमि संरक्षण धिकारी, 8 नवम्बर को मैथा विकास खण्ड परिसर में नोडल जिला उद्यान अधिकारी, 11 नवम्बर को रसूलाबाद विकास खण्ड के उप सम्भाग परिसर में नोडल अध्यक्ष के0बी0के0 दिलीप नगर, 12 नवम्बर को झींझक के उप सम्भाग परिसर में नोडल जिला कृषि अधिकारी, 13 नवम्बर को डेरापुर विकास खण्ड परिसर में नोडल पशु चिकित्सा अधिकारी डेरापुर, 14 को सन्दलपुर विकास खण्ड परिसर में नोडल पशु चिकित्सा अधिकारी सन्दलपुर, 15 को सरवनखेडा विकास खण्ड परिसर में नोडल पशु चिकित्सा अधिकारी सरवनखेडा, 16 को मलासा विकास खण्ड परिसर में नोडल मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य तथा 18 नवम्बर को राजपुर विकास खण्ड परिसर में नोडल अधिकारी पशु चिक्त्सिा अधिकारी की देख रेख मंे किया जोयगा। उन्होंने नामित नोडल अधिकारियांे को निर्देशित किया है कि अपनी देख रेख में विकास खण्ड स्तरीय रबी गोष्ठी/कृषि निवेश मेलों का आयोजन कराना सुनिश्चित करें।