भाकियू ने महापंचायत लगा किसानों की उठायी समस्याएं


एसडीएम व सीओ से वार्ता करते राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चैहान।  


फतेहपुर। जिले के किसानों की समस्याओं को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने मलवां विकास खण्ड के मुरादीपुर चैराहे के समीप महापंचायत का आयोजन किया। जिसमें किसानों की समस्याएं प्रमुखता से उठाकर शासन एवं प्रशासन को जमकर कोसा। महापंचायत की जानकारी मिलने पर उपजिलाधिकारी बिन्दकी व सीओ जाफरगंज मौके पर पहुंचे और आक्रोशित किसानों को शांत कराया। भाकियू नेताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर सभी समस्याओं का शीघ्र निस्तारण किये जाने की मांग की। 


भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राजेश सिंह चैहान की अगुवई में बड़ी संख्या में किसान मुरादीपुर चैराहे पर पहुंचे। जहां किसानों की समस्याओं को लेकर महापंचायत का आयोजन किया। महापंचायत को सम्बोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि जिले का किसान तमाम समस्याओं से जूझ रहा है लेकिन शासन एवं प्रशासन द्वारा लगातार किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है। कहा कि कई बार किसानों की समस्याओं को लेकर आवाज उठायी गयी लेकिन आज तक कोई भी मांग पूरी नही की गयी। बेमौसम हुयी बारिश में किसानों की हजारों बीघा फसल बर्बाद हो गयी और आज किसान भुखमरी की कगार पर आकर खड़ा हो गया है। लेकिन अभी तक जिला प्रशासन द्वारा सर्वे नहीं कराया गया। महापंचायत की जानकारी मिलने पर उप जिलाधिकारी बिन्दकी प्रहलाद सिंह व सीओ जाफरगंज श्रीपाल मौके पर पहुंचे।


किसान नेताओं ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ग्यारह सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम को सौंपकर बिन्दकी तहसील के सामने नजूल की भूमि से नगर पालिका का कब्जा तत्काल प्रभाव से हटवाये जाने, बिन्दकी कस्बे में नजूल की भूमि पर अवैध कब्जा करके निर्मित मकानों को गिराये जाने, किसानों की बरसात से बर्बाद हुयी फसलों एवं घर गिरी का मुआवजा सर्वे कराकर दिलाये जाने, विद्युत आपूर्ति शासन के निर्देशानुसार 18 घण्टे सुनिश्चित कराये जाने, किसानों के जले हुए ट्रान्सफार्मर तत्काल प्रभाव से बदले जाने, नहरों की सिल्ट सफाई कराकर पानी टेल तक पहुंचाये जाने, आवारा पशुओं पर रोक लगाये जाने, बिन्दकी कोतवाली व जाफरगंज थाना पुलिस द्वारा अपराधियों को संरक्षण दिया जाता है इस पर लगाम लगाये जने, बिन्दकी क्षेत्राधिकारी को तत्काल प्रभाव से हटाये जाने क्यांेकि कार्यालय दलाली का अड्डा बना हुआ है, गरीब लोगों को आवासीय एवं शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराये जाने सहित अन्य मांगे शामिल रहीं। एसडीएम ने आश्वासन दिया कि किसानों की समस्याओं का शीघ्र निराकरण कराया जायेगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम, राजेन्द्र सिंह, प्रीतम सिंह, अशोक उत्तम, राम सहाय, नवल, दीपक गुप्ता, देवनरायण, धर्मपाल परिहार, दीपेश सिंह सहित तमाम किसान मौजूद रहे।