83% बच्चियों में है खून की कमी- ज्योति बाबा


कानपुर नगर, राष्ट्रीय पोषण सर्वेक्षण की रिपोर्ट के अनुसार आज भी देश का हर तीसरा बच्चा नाटा और चैाथा बच्चा उम्र के अनुसार कम वनज व छठवां बच्चा दुबलेपन का शिकार है, यह बात एक कार्यक्रम के दौरान योग गुरू ज्योति बाबा ने कही। उन्होने बच्चो के अभिभावको को बताया कि बच्चों को सस्ता और अच्छा, पौष्टिक आहार जैसे मूंग, मोठ, चना, गेहूं व सोयाबीन अंकुरित कर रोज नाश्ते और खाने में देकर हम बच्चों में प्रोटीन और कैलशियम की कमी को पूरा कर सकते है।
उन्होने कहा पौष्टिक नाश्ते से बच्चो को कई बिमारियों से बचाया जा सकता है। ज्योति बाबा ने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए अपनी दादी मां के नुस्खे पढाये व परिवार में खुशहाली लाये का नारा दिया। उन्होने कहा देसी भेजन के द्वारा हम बच्चों की स्वाद इंद्रियां बेहतर रखकर मीठी सुपानी, पान मसाला, सेंटेड इलाइची आदि नशे से दूर रख सकते है। वहीं जंक फूड भी बच्चों के स्वास्थ्य को हानि पहुंचाता है। सत्येन्द्र पास्टर ने हर घर चले कुपोषण से सुपोषण की ओर तभी हम स्वस्थ व शिक्षित बालिका बना सकते है की बात कही। लखपत राजपूत ने सभी लडकियों को व्यक्तिगत स्वास्थ्य की जानकारी दी। इस अवसर पर रवि शुक्ला, अजीत खोटे, ओम द्विवेदी, स्नेहा राजपूत, किशोर भाई, जेएस चैहान आदि उपस्थित रहे।