कानपुर नगर, बौद्ध उपासक संघ उ0प्र0 के तत्वाधान में नानाराव पार्क में विशाल बौद्ध दीक्षा समारोह एवं पुस्तक मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 15 हजार लोगों ने बौद्ध धर्म ग्रहण किया।
इस अवसर पर के0 नाथ तथा सुधीर धीमान ने बताया कि 14 अक्टूबर 1956 को नागपुर में सात लाख लोगों के साथ बाबा साहब ने बौद्ध धर्म की दीक्षा ली थी। उसी की स्मृति में कानपुर में यह विशाल दीक्षा समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें भारत के बौ0 भिक्षु, बौद्ध विद्धान एंव बौद्ध उपासक पधारे है। साथ ही दलित साहित्य एवं आम्बेडकर साहित्य की पुस्तकों का मेला भी लगाया गया है। कार्यक्रम में के नाथ, सुधीर धीमान, गिरिजा शंकर, बीपी गौतम, सुनीता बौद्ध, श्याम लाल, मालती कुरील, अखिलेश गौतम आदि मौजूद रहे।
15 हजार लोगों ने स्वीकार किया बौद्ध धर्म