उन्नाव । अचलगंज थाना क्षेत्र में स्कूली बच्चों से भरी वैन खड्ड में पलट गई। बच्चों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीण पहुंच गए और घायल बच्चों को वैन से बाहर निकाला। इससे पहले वैन चालक भाग निकला, वहीं दुर्घटना की जानकारी अभिभावकों को हुई तो वो बदहवास हालत में मौके पर पहुंचे। अभिभावकों ने पुलिस को सूचना दी है और चालक की लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की।
सोमवार की सुबह भैंसई नौबस्ता गांव से चालक वैन में निजी स्कूल के बच्चों को लेकर जा रहा था। वैन में करीब दस स्कूली बच्चे सवार थे। करीब आठ बजे अनियंत्रित वैन अचानक खड्ड में पलट गई। हादसे के बाद वैन में फंसे बच्चों की चीख पुकार मच गई। चालक वैन से बाहर निकल कर भाग गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने घायल बच्चों को वैन से बाहर निकाला और उनसे पूछताछ के बाद अभिभावकों को सूचना दी। बच्चों की वैन पलटने की जानकारी मिलते ही अभिभावक बदहवास हो गए और घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।घायल बच्चों को अस्पताल ले जाकर मरहम पट्टी कराई। बच्चों को सकुशल देखकर अभिभावकों ने राहत की सांस ली। घायलों में सुभाष के दो बेटे रचित और अंकुर और एक बेटी अक्षरा, हरीप्रसाद यादव के घर के बच्चे अभय, आदित्य, आंचल और अरुण, उदय सिंह का पुत्र अखंड प्रताप सिंह और दीपू सिंह का पुत्र आदर्श और पुत्री आरोही हैं। अभिभावकों में बच्चों को बचाने के बजाय चालक के फरार होने को लेकर आक्रोश दिखा।