राहत व बचाव कार्यों में कोई भी शिथिलता कतई क्षम्य नहीं होगी: डीएम


कानपुर देहात 20 सितम्बर 2019
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट  सभाकक्ष में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो के सर्वे के तहत उप जिलाधिकारियों, सीएमओ, बीडीओ, डीपीआरओ, डीएसओ, पशु चिकित्साधिकारी, जल निगम, बीएसए आदि विभागों के साथ समीक्षा की। समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि बाढ़ से प्रभावित जितने भी घर है, उनका चिन्हाॅकन कर ले तथा बाढ़ की वजह से जिन घरों की बिजली काटी गई है, उन्हें निःशुल्क मिट्टी का तेल आवश्यक रूप से उपलब्ध करा दिया जाए। इसी के साथ बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में दैनिक जरूरतों की चीजों के साथ दवाईयों का वितरण सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों व सम्बन्धित प्रभारियों को सख्त लहजें में निर्देशित किया है कि राहत व बचाव कार्यों में कोई भी शिथिलता कतई क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने बाढ़ से प्रभावित तहसील भोगनीपुर, सिकन्दरा के उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वो अपने क्षेत्र में निरंतर नजर बनाये रखे तथा बाढ़ प्रभावित लोगो को तत्काल सुविधा मुहैया करायी जायें। कहीं से भी कोई शिकायत मिली तो कठोर कार्रवाई की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि एक दो दिन के अन्दर पानी का स्तर कम होगा तो पहले से ही कार्य योजना बना ले। उन्होंने सीएमओ को निर्देश दिये कि अपनी स्वास्थ्य टीमंे पहले से ही तैयार कर ले, एडीएम वित्त एवं राजस्व को निर्देश दिये कि बाढ़ राहत कोष के तहत जिन लोगों को नुकसान हुआ है उनका चिन्हीकरण लेखपालों के माध्यम से कराने की तैयारी कर ले। उन्होंने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि पानी कम होने पर गांवों में साफ सफाई हेतु सफाई कर्मचारियों की व्यवस्था कर ले किसकी ड्यूटी कहा लगनी है उसकी व्यवस्था रखे तथा टीम के साथ गांवों की सफाई कराये। उन्होंने जल निगम विभाग के अधिकारी को निर्देश दिये कि जितने भी बाढ़ प्रभावित गांव है उनका सर्वे कर ले तथा जो हैण्डपंप खराब हो गया है उसमें क्रास लगा दे तथा सभी हैण्डपंपों का चिन्हीकरण कर ले तथा उनका मरम्मत का कार्य भी कराने की तैयारी रखे। उन्होंने बीएसए को निर्देश दिये कि जितने भी विद्यालय बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में है उनका चिन्हीकरण कर ले तथा बच्चों के पढ़ाई हेतु अलग से व्यवस्था रखे। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश्ज्ञ दिये कि जहां कही बिजली के खम्बे व तार ठीक नही है उन्हें चिन्हीकरण कर ले तथा अपनी पूरी व्यवस्था रखें। उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जो बाढ़ प्रभावित गांवों में सडकें है उनका सर्वे कर ले तथा पहले से ही सडकों की मरम्मत हेतु अपनी कार्ययोजना बना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नही होनी चाहिए। बैठक में मुख्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चो की गयी।
इस मौके पर सीडीओ जोगिन्दर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल, सीएमओ डा0 हीरा सिंह, पीडी, सभी बीडीओ, एसडीएम आदि अधिकारी उपस्थित रहे।