मोदी और योगी के सहारे जीत का सपना देख रहे भाजपा के दावेदार : करिश्मा ठाकुर 


कानपुर । केन्द्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार जनता के लिए कुछ भी करने को तैयार नहीं है और सिर्फ जुमलेबाजी की जा रही है। जुमलेबाजी के चलते जनता को बराबर छला जा रहा है और इस बार फिर गोविन्द नगर सीट के भाजपा दावेदार मोदी और योगी के सहारे जीत का सपना देख रहे हैं। लेकिन अबकी बार जनता मूलभूत समस्याओं को लेकर मतदान करने जा रही है और भाजपा की करारी हार होगी। यह बातें रविवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए डीयू की पूर्व महासचिव व गोविन्द नगर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार करिश्मा ठाकुर ने कहीं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने स्वच्छता अभियान और बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया। लेकिन जमीनी स्तर पर दोनों ही अभियान पूरी तरह से फेल साबित हो रहे हैं। पिछले तीन माह से दिल्ली से आकर गोविन्द नगर क्षेत्र में मैं देख रही हूं कि गरीब तबके के लोगों की कॉलोनियों में शौचालय के लिए गड्ढे तो खोद दिये गये पर शौचालय नहीं बने। वह लोग बाहर शौच जाने को मजबूर हैं। यही हाल बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का है, जब भाजपा के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर बलात्कार के आरोप में फंसे हैं तो इनसे इस अभियान की सफलता की कल्पना ही नहीं की जा सकती। हम गोविन्द नगर विधानसभा उप चुनाव मूलभूत समस्याओं को लेकर लड़ेंगें। कहा कि हमने देखा कि ज्यादातर क्षेत्र में बारिश व सीवर का पानी भरा रहता और इसी के चलते लोग बीमार पड़ते हैं। आज कानपुर प्रदूषण के मामले में देश के प्रमुख शहरों में से एक है। 
करिश्मा ठाकुर ने कहा कि पढ़े-लिखे युवक डिग्रियां लिये नौकरी तलाश रहे हैं और उन्हे नौकरी मिल रही है। वहीं आर्थिक मंदी के चलते लोगों की नौकरियां जा रही हैं। भाजपा सरकार के पास इसका कोई विकल्प नहीं है। हर वर्ग के लोग इस आर्थिक मंदी से परेशान हैं। 
करिश्मा ने कहा कि देश का कोई भी रक्षा प्रतिष्ठान घाटे में नहीं है इसके बावजूद केन्द्र सरकार इनका निगमीकरण करने जा रही है। जिसका विरोध कर्मचारी कर रहे हैं और उनके विरोध को हम लोग और आगे बढ़ाएंगें। केन्द्र सरकार सरकारी संस्थानों को निजीकरण इसलिए कर रही है कि उनके चहेते पूंजीपति और मालामाल हो जाएं। 
करिश्मा ने कहा कि भाजपा के ज्यादातर प्रतिनिधि जनता से दूरी बनाये रहते हैं क्योंकि उन्हे मालूम है कि मोदी और योगी की जुमलेबाजी सफल हो रही है। इसी के चलते पूर्व सांसद डा. मुरली मनोहर जोशी कानपुर से सांसद होते हुए भी कानपुर से दूर रहें। यही समस्या वर्तमान सांसद सत्यदेव पचौरी की है। लेकिन अब जुमलेबाजी के बजाय मूलभूत समस्याओं को लेकर जनता मतदान करने जा रही है और कांग्रेस की जीत होगी।