महिलाएं डायबिटीज पर कैसे करें रोकथाम: डॉ0मीरा अग्निहोत्री

 

कानपुर, महिला स्वास्थ्य महिला सशक्तिकरण के स्तंभ स्वास्थ्य शिक्षा संवेदना समानता व सद्भावना के क्रम में मोदी की अति महत्व काक्षी स्वास्थ्य संबंधी योजना में एनसीडी शून्य स्तर पर लाना हमारा लक्ष्य है। वार्ता के दौरान डॉ0मीरा अग्निहोत्री ने बताया कि एन0सी0डी0में एनीमिया एवं डायबिटीज सबसे अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि इनको पूर्णता नियंत्रण किया जा सकता है हमारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल महिलाओं में होने वाले एन0सी0डी0के विचार के लिए बहुत गंभीर है परंतु अत्यधिक दुख का विषय है।

डा0अजय भारद्वाज भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के अथक प्रयासों के बाद भी आज भारत मैं 22 मिलियन महिलाएं आई0जी0टी से पीड़ित महिलाओं में डायबिटीज का नियंत्रण अत्यंत आवश्यक है क्योंकि इससे एक महिला की प्रभावित नहीं होती बल्कि उस से आने वाली पीढ़ियां भी प्रभावित होती हैं राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं ने मिलकर रस भयंकर महामारी को नियंत्रित करने के लिए कमर कस ली है जिसमें डब्लू डी एफ, एसओजी एसआई,ओ आई0एम0, ए0एच0एफ0इन संस्थाओं ने एक संयुक्त मोर्चे के अंतर्गत उपचार व रोकथाम के लिए दिशा देश भाई योजना बनाई है संपूर्ण विश्व में प्रत्येक डॉक्टर इन दीयानिर्देशों के अनुसार प्रारंभिक अवस्था में ही शक्ति प्रताप भावी पीढ़ी के इस भयंकर महामारी में बचाया शक जा सकता है! महिलाओं में डायबिटीज का नियंत्रण अति आवश्यक रखना चाहिए क्योंकि आगे आने वाली पीढ़ी पर इसका असर ना पड़े!

वार्ता के दौरान डॉ0 मीरा अग्निहोत्री, डॉक्टर अजय भारद्वाज, डॉक्टर किरण पांडे, डॉक्टर कल्पना दीक्षित, डॉक्टर शैली आदि लोग मौजूद रहे!