जौहर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष का चुनाव सम्पन मोहम्मद आसिफ कादरी जिलाध्यक्ष घोषित



कानपुर: आज सामाजिक संस्था एम एम ए जौहर फैन्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पद हेतु प्रात: 10 बजे से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई चुनाव अधिकारियों की मौजूदगी मे सांय 3 बजे तक वोटिंग हुई जिसमे शहर कानपुर के चारो ओर से आए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मतदान किया। मतदान के बाद सांय 4 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, सुरेश गुप्ता,कुल्दीप सक्सेना,एस के रिज़वान,मोहम्मद सलीम,फैसल हयात ने मतगणना शुरू की जिसमे विजेता के रूप मे मोहम्मद आसिफ कादरी को 74 वोट मिले और रनर प्रत्याशी वसीम रज़ा को 31 वोट मिले जब्कि नगर अध्यक्ष पद के मोहम्मद शहरोज़ के प्रतिबंधी का पर्चा निरस्त हो जाने के कारण मोहम्मद शहरोज़ को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया ।एसोसिएशन की जानिब से लेटर पेश किया गया अध्यक्ष निर्वाचित होने पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,राष्ट्रीय मीडिया सलाहकार हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,जावेद मोहम्मद खान,रईस अन्सारी राजू, हाजी इख्लाक मिर्ज़ा,अज़ीज़ अहमद चिश्ती, इख्लाक अहमद डेविड, मोहम्मद शारिक मंत्री, रियाज़ कुरैशी, मोहम्मद राशिद, नदीम सिद्दीकी, मोहसिन सिद्दीकी, सैयद शाबान, शाहनवाज अन्सारी, इलियास गोपी, अरसलान अहमद, अयाज़ काजी, रईस पहलवान, मोहम्मद ईशान, हामिद खान,फैजान डीके आदि ने फूल मालाओ से स्वागत कर मुबारकबाद पेश की और निर्वाचित अध्यक्षो से जौहर एसोसिएशन की नीतियों पर चलकर एसोसिएशन के सिद्धान्तों का प्रचार प्रसार करते हुए एसोसिएशन को ऊँचाईयों पर ले जाने एवं दबे,कुचले,असहाय,अनाथ,विधवा पीड़ितों की मदद को तत्पर रहेंगे की नसीहत की गई।