जाजमऊ गंगा पुल को चेतावनी पुल घोषित कर सपाइयों ने उद्घाटन किया

कानपुर,  कानपुर से लखनऊ जाने वाला मार्ग जिस पर चलकर पूरे प्रदेश के वाहनों का आवागमन होता है! बदहाली का आलम यह है कि जर्जर अवस्था में पुल पर कई हजार टर्नओं का लोड पढ़ रहा है दिन में कई बार हल्के भारी वाहनों का आवागमन लगा रहता है! आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं लेकिन प्रशासन द्वारा समस्याओं का समाधान नहीं किया जा रहा है ऐसी अवस्था में समाजवादी पार्टी के युवजन सभा के राष्ट्रीय सचिव फतेहबहादुर सिंह गिल एवं जिला अध्यक्ष विजय सिंह यादव के नेतृत्व में जाजमऊ के गंगा पुल को चेतावनी पुल घोषित कर उद्घाटन किया। राष्ट्रीय सचिव फतेह बहादुर सिंह ने कहा कि ऐसी दयनीय अवस्था मैं जनता आवागमन कर रही है। ऐसी रास्ता समाजवादी पार्टी की सरकार में कभी देखने को नहीं मिली। विकास के नाम पर भाजपा की योगी सरकार केवल हवा हवाई बातें कर रही है। जाजमऊ गंगापुर मार्ग से प्रतिदिन कितने वीआईपी आते जाते हैं। लेकिन शासन और प्रशासन सबके कानों में जूं नहीं रेंगती एसएससी में अगर कोई बड़ी घटना हो जाए तो जिम्मेदार कौन होगा। विजय सिंह यादव जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी ने कहा कि रोज की रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं लखनऊ और कानपुर को जोड़ने वाला यह जाजमऊ गंगा पुल पर लोग निकलते ही दुर्घटना का सामना करना पड़ता है! ऐसी दयनीय अवस्था में लोगों को गुजरना पड़ता है! विरोध प्रदर्शन कर योगी सरकार के खिलाफ नारे बाजी करते हुए कहा कि अखिलेश सरकार में विकास ही विकास हुआ है जिसका उदाहरण एक्सप्रेस वे रोड, लेकिन वर्तमान समय में योगी सरकार है जिसकी खुद मंत्री कानपुर लखनऊ आवागमन करते हैं उनको भी यह जर्जर  सड़के नजर नहीं आ रही!

इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव फतेह गिल. लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष विजय यादव, सीएस यादव, आदि लोग मौजूद रहे!